US: 'भारत-अमेरिका का रिश्ता 21वीं सदी के लिए निर्णायक', एससीओ सम्मेलन के बीच नरम पड़े ट्रंप प्रशासन के तेवर
चीन के तियानजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ। पूरी दुनिया की निगाहें इस सम्मेलन पर थी। खासकर अमेरिका द्वारा दुनिया के कई देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाए जाने से उपजे तनाव के बीच यह बैठक हो रही थी। वहीं भारत-चीन और रूस के बीच बढ़ती नजदीकियां देखकर अमेरिका का भारत के प्रति रुख नरम पड़ता दिखाई दे रहा है। दरअसल अमेरिकी दूतावास ने भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर ट्वीट किया है। भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने लिखा कि, 'अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है। यह 21वीं सदी का एक निर्णायक रिश्ता है। इस महीने, हम उन लोगों, प्रगति और संभावनाओं पर प्रकाश डाल रहे हैं जो हमें आगे बढ़ा रहे हैं। नवाचार और उद्यमिता से लेकर रक्षा और द्विपक्षीय संबंधों तक, यह हमारे दोनों देशों के लोगों के बीच की स्थायी मित्रता ही है जो इस यात्रा को ऊर्जा प्रदान करती है। हैशटैग फ़ॉलो करें और यूएस-इंडिया फ़ॉरवर्ड फ़ॉर आवर पीपल का हिस्सा बनें।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 12:46 IST
US: 'भारत-अमेरिका का रिश्ता 21वीं सदी के लिए निर्णायक', एससीओ सम्मेलन के बीच नरम पड़े ट्रंप प्रशासन के तेवर #IndiaNews #National #Us #UsIndiaRelation #UsIndiaPartnership #ScoMeeting #SubahSamachar