US: टेक्सास में महिला की गला घोंटकर हत्या करने पर युवक को मौत की सजा, 20 साल बाद पीड़िता को मिला न्याय
टेक्सास में महिला की गला घोंटने और चाकू मारकर हत्या करने वाले युवक को मौत की सजा दी गई। करीब 20 साल बाद पीड़िता को न्याय मिल सका। पीड़िता के रिश्तेदारों की मौजूदगी में अभियुक्त मोइसेस सैंडोवाल मेंडोजा को हंट्सविले के राज्य सुधार गृह में जानलेवा इंजेक्शन दिया गया। दोषी ने मार्च 2004 में 20 वर्षीय महिला रेचेल ओ नील टॉलसन की हत्या की थी। सजा से पहले दोषी मेंडोजा के लिए आध्यात्मिक सलाहकार ने लगभग दो मिनट तक प्रार्थना की। इसके बाद मेंडोजा ने पीड़िता के माता-पिता और रिश्तेदारों से बार-बार माफी मांगी। उसने कहा कि मुझे आपसे रेचेल की जिंदगी छीनने का अफसोस है। मैंने एक बेटी से उसकी मां को छीन लिया है। मुझे इसके लिए खेद है। मुझे पता है कि मैं जो कुछ भी कह सकता हूं या कर सकता हूं, वह कभी भी इसकी भरपाई नहीं कर सकता। मैं चाहता हूं कि आप जान लें कि मैं ईमानदार हूं। मैं क्षमा चाहता हूं। ये भी पढ़ें:कॉलेजों को मिलने वाली विदेशी फंडिंग पर बढ़ेगी निगरानी, ट्रंप ने अहम कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर दोषी ने अपनी पत्नी, अपनी बहन और दो दोस्तों से कहा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं, मैं तुम्हारे साथ हूं, मैं ठीक हूं और शांति में हूं। आप जानते हैं कि मैं ठीक हूं, और सब प्यार है। इसके बाद दोषी युवक को जानलेवा इंजेक्शन लगाया गया। इसके बाद उसने जोर से हांफना शुरू कर दिया। इसके बाद उसकी सभी गतिविधियां बंद हो गईं और 19 मिनट बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। अभियोजकों ने कहा कि 41 वर्षीय मेंडोजा ने अपनी छह महीने की बेटी को अकेला छोड़कर टॉलसन को उसके उत्तरी टेक्सास के घर से ले लिया। टॉलसन का शव एक नाले के पास एक खेत में पड़ा मिला। मेंडोजा ने अपनी अंगुलियों के निशान छिपाने के लिए टॉलसन के शरीर को जला दिया था। जांचकर्ताओं के मुताबिक टॉलसन की पहचान के लिए डेंटल रिकॉर्ड का इस्तेमाल किया गया था। इससे पहले बुधवार को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने मेंडोजो के वकीलों द्वारा उसकी फांसी रोकने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था। निचली अदालतों ने भी उसकी याचिकाओं को खारिज कर दिया था। टेक्सास बोर्ड ऑफ पार्डन्स एंड पैरोल ने सोमवार को मेंडोजा के इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया कि उसकी मौत की सजा को कम सजा में बदला जाए। ये भी पढ़ें:12 अमेरिकी राज्य राष्ट्रपति ट्रंप की 'अवैध' नीतियों के खिलाफ; फैसले को अदालत में चुनौती अधिकारियों ने बताया कि हत्या से पहले के दिनों में मेंडोजा डलास से लगभग 72 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित फार्मर्सविले में टॉलसन के घर पर एक पार्टी में शामिल हुआ था। जिस दिन उसका शव मिला, उस दिन मेंडोजा ने एक दोस्त को हत्या के बारे में बताया। दोस्त ने पुलिस को बुलाया और मेंडोजा को गिरफ्तार कर लिया गया। अफसरों ने बताया कि मेंडोजा ने पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, लेकिन वह हत्या का कारण नहीं बता सका। उसने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने बार-बार टॉलसन का गला घोंटा, उसका यौन उत्पीड़न किया और उसके शव को एक खेत में घसीटा, जहां उसने फिर से उसका गला घोंटा और फिर उसके गले में चाकू घोंप दिया। बाद में उसने उसके शव को एक अधिक दूरस्थ स्थान पर ले जाकर जला दिया। संबंधित वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 24, 2025, 08:06 IST
US: टेक्सास में महिला की गला घोंटकर हत्या करने पर युवक को मौत की सजा, 20 साल बाद पीड़िता को मिला न्याय #World #International #Us #TexasCourt #InternationalNews #StabbingDeathsInTheUs #WorldNews #SubahSamachar