वेनेजुएला पर अमेरिका सख्त: ट्रंप ने चेताया- अब जमीन पर भी होंगे हमले, कैरिबियन सागर में हमलों के बाद बढ़ा तनाव

कैरिबियन सागर में कथित वेनेजुएला के ड्रग तस्करों की नौकाओं पर अमेरिकी हमलों के बाद अब तनाव और बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। कारण है कि कैबिनेट बैठक के बादअमेरिकीराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो टूक चेतावनी दी है कि सागर में हमले के बाद अब अमेरिका जल्द ही वेनेजुएला केअंदर भी जमीनीहमले शुरू कर सकता है। ट्रंप की ये चेतावनी ऐसे समय में सामने आई है जब ट्रंप प्रशासनकैरिबियन सागर में किए गए हमले को लेकर जांच के घेरे में है। बता दें कि इनहमलों में हुए 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, ऐसे में इस हमले को लेकरउठ रहे सवाल के बीचट्रंप ने अपने रक्षा मंत्री पीट हेगसेथका बचाव किया। साथ हीट्रंप ने कहा कि हम जल्द ही जमीन पर भी हमले शुरू करेंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया किजमीनी हमलेआसान है, क्योंकि हमें पता है कि ड्रग तस्कर कहां रहते हैं।हम बहुत जल्द हमलाशुरू करने वाले हैं। ये भी पढ़ें:-US: ट्रंप ने फिर दोहराया भारत-पाकिस्तान संघर्ष रुकवाने का दावा, कहा- मुझे मिलना चाहिए नोबेल शांति पुरस्कार 80 से ज्यादालोगों की मौत, ट्रंप प्रशासन पर सवाल हाल में अमेरिका की ट्रंप प्रशासन कोउन नौकाओं पर किए गए हमलों को लेकर कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है जिन पर नशा-तस्करी का आरोप था। इन हमलों में अब तक 80 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। ऐसे में ट्रंप ने रक्षा मंत्री हेगसेथ का बचाव करते हुए कहा कि न तो उन्हें और न ही हेगसेथ को दूसरे हमले की जानकारी थी। ट्रंप ने कहा कि मुझे दूसरे हमले के बारे में कुछ नहीं पता था। मुझे बस इतना पता था कि एक नाव को निशाना बनाया गया था। पहले हमला लाइव देखा- हेगसेथ दूसरी ओर रक्षा मंत्री हेगसेथ ने कहा किउन्होंने पहला हमला लाइव देखा, लेकिन उसके बाद अपनी अगली मीटिंग में चले गए। उन्होंने कहा कि कुछ घंटे बाद मुझे दूसरे हमले के बारे में पता चला। मैंने कोई जीवित व्यक्ति नहीं देखा, क्योंकि वह नाव पूरी तरह आग में घिरी हुई थी। हालांकि दूसरे हमले को लेकरव्हाइट हाउस ने बताया कि अमेरिकी स्पेशल ऑपरेशंस कमांड के प्रमुख एडमिरल फ्रैंक मिचब्रैडली ने दूसरे हमले का आदेश दिया था। ये भी पढ़ें:-Russia: पुतिन ने US प्रतिनिधिमंडल के दूत विटकॉफ से मुलाकात की; यूक्रेन शांति प्रयासों पर कूटनीतिक हलचल तेज

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 06:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वेनेजुएला पर अमेरिका सख्त: ट्रंप ने चेताया- अब जमीन पर भी होंगे हमले, कैरिबियन सागर में हमलों के बाद बढ़ा तनाव #World #International #UsVenezuelaTensions #DonaldTrump #GroundAttack #Trump'sWarning #CaribbeanSea #UsAttack #PeteHegseth #SubahSamachar