US: कैलिफोर्निया की अदालत ने दिया ट्रंप को झटका, प्रशासन की तरफ से नियुक्त कार्यवाहक वकील को अयोग्य ठहराया
अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में स्थित एक संघीय अदालत के जज ने मंगलवार को कई आपराधिक मामलों का नेतृत्व कर रहे कार्यवाहक वकील बिल एस्सैली को अयोग्य ठहरा दिया। जज ने पाया कि वे कानूनन तय अवधि से ज्यादा समय तक पद पर बने हुए हैं। अमेरिकी जिला जज जे. माइकल सीब्राइट ने अपने फैसले में लिखा कि एस्सैली 29 जुलाई को अपने अंतरिम कार्यकाल से इस्तीफा देने के बाद से अवैध रूप से पद पर बने हुए थे। अदालत ने तीन आपराधिक मामलों में अभियोजन की निगरानी से उन्हें अलग कर दिया है। माना जा रहा है कि यह फैसला ट्रंप प्रशासन के लिए एक और बड़ा झटका है, जो अपने नियुक्त कार्यवाहक अमेरिकी वकीलों को संघीय कानून में तय 120 दिनों की सीमा से अधिक समय तक पद पर बनाए रखने की कोशिश कर रहा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 29, 2025, 09:03 IST
US: कैलिफोर्निया की अदालत ने दिया ट्रंप को झटका, प्रशासन की तरफ से नियुक्त कार्यवाहक वकील को अयोग्य ठहराया #World #International #Us #CaliforniaCourt #DonaldTrump #UsPresident #UsFederalCourtJudge #UsActingAttorney #BillEssayli #SubahSamachar
