US China Commission: अमेरिकी रिपोर्ट में चीन-पाकिस्तान की झूठी तारीफ, पहलगाम हमले को बताया- विद्रोही हमला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष रुकवाने के दावे अभी रुके नहीं है। इस बीच एक अमेरिकी रिपोर्ट में नया दावा कर दिया गया है कि मई, 2025 में पाकिस्तान और भारत के बीच संघर्ष में पाकिस्तानी सेना को बड़ी कामयाबी हासिल हुई थी। यूएस-चाइना इकोनॉमिक एंड सिक्योरिटी रिव्यू कमीशन (USCC) की ओर से जारी इस रिपोर्ट में पाकिस्तान की फर्जी सैन्य जीत की जमकर झूठी तारीफ की गई है। इस रिपोर्ट में पहलगाम आतंकी हमले को एक विद्रोही हमला करार दिया गया है। 800 पन्नों की इस रिपोर्ट में चीन की भी जमकर तारीफ की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 7-10 मई, 2025 को पाकिस्तान और भारत की सेनाओं के बीच हुए संघर्ष में चीन की भूमिका ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान की सेना ने चीनी हथियारों पर भरोसा किया और कथित तौर पर चीनी खुफिया जानकारी का लाभ उठाया। रिपोर्ट में कहा गया है, "26 नागरिकों की जान लेने वाले एक घातक विद्रोही हमले पर भारत की प्रतिक्रिया से शुरू हुए इस संघर्ष के दौरान, दोनों देशों ने 50 वर्षों के समय में एक-दूसरे के क्षेत्रों में अधिक दूर स्थित ठिकानों पर हमला किया।" रिपोर्ट के अनुसार चार दिनों तक चले संघर्ष में भारत पर पाकिस्तान की सैन्य सफलता में चीनी हथियारों की अहम भूमिका रही। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस संघर्ष को 'छद्म युद्ध' कहना चीन की एक भड़काने वाले के रूप में भूमिका को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर सकता है, लेकिन बीजिंग ने इस संघर्ष का फायदा अपने हथियारों के परीक्षण और प्रचार करने के लिए उठाया। जो भारत के साथ चल रहे सीमा तनाव और उसके बढ़ते रक्षा उद्योग लक्ष्यों के संदर्भ में उपयोगी है।" कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट में इस रिपोर्ट को साझा किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका की यूएस-चाइना इकोनॉमिक एंड सिक्योरिटी रिव्यू कमीशन ने अभी-अभी अपनी वार्षिक रिपोर्ट अमेरिकी कांग्रेस को सौंपी है। जयराम रमेश ने इस रिपोर्ट हैरान करने वाला बताते हुए कहा कि इसमें भारत-पाकिस्तान के चार दिन के संघर्ष को भारत के खिलाफ 'पाकिस्तान की सैन्य सफलता' कहा गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप अब तक 60 बार दावा कर चुके हैं कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को रोक दिया था। प्रधानमंत्री इस बारे में पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि अब अमेरिकी कांग्रेस के यूएस-चाइना इकोनॉमिक एंड सिक्योरिटी कमीशन की यह रिपोर्ट आई है, जो भारत के लिए एकदम अस्वीकार्य है। क्या प्रधानमंत्री और विदेश मंत्रालय इस पर आपत्ति और विरोध दर्ज कराएंगे हमारी कूटनीति को एक और गंभीर झटका लगा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 19:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US China Commission: अमेरिकी रिपोर्ट में चीन-पाकिस्तान की झूठी तारीफ, पहलगाम हमले को बताया- विद्रोही हमला #World #International #Us #China #Uscc #Report #Pakistan #OperationSindoor #India #PahalgamTerrorAttack #SubahSamachar