US: ट्रंप प्रशासन को बड़ा झटका, अपीलीय अदालत ने दक्षता विभाग पर लगा प्रतिबंध हटाने से किया इनकार
अमेरिका की एक संघीय अपीलीय अदालत ने ट्रंप प्रशासन को झटका देते हुए एलन मस्क के नेतृत्व वाली सरकारी दक्षता विभाग पर लगे प्रतिबंध को हटाने से इनकार कर दिया। दरअसल दक्षता विभाग के सामाजिक सुरक्षा सिस्टम के डेटा तक पहुंच नहीं है और इस पर प्रतिबंध है। मामला अपीलीय अदालत में गया तो वहां अपीलीय अदालत ने 9-6 के बहुमत से प्रतिबंध हटाने से इनकार कर दिया। सामाजिक सुरक्षा सिस्टम में करोड़ों अमेरिकी लोगों का निजी डेटा है। श्रमिक यूनियनों और रिटायर कर्मचारी, दक्षता विभाग की सामाजिक सुरक्षा सिस्टम तक पहुंच का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे लोगों की निजता का उल्लंघन होगा, साथ ही इससे सुरक्षा संबंधी सूचनाओं के लीक होने का भी खतरा है। इन्होंने अदालत में मुकदमा दर्ज किया, जहां अपीलीय अदालत ने श्रमिक यूनियनों के पक्ष में फैसला सुनाया। संबंधित वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 08:00 IST
US: ट्रंप प्रशासन को बड़ा झटका, अपीलीय अदालत ने दक्षता विभाग पर लगा प्रतिबंध हटाने से किया इनकार #World #International #Us #UsaNews #Doge #DonaldTrump #ElonMusk #SubahSamachar