US: ग्रीनलैंड पर ट्रंप की नजर से अमेरिका व यूरोप आमने-सामने, ट्रेड वॉर की चेतावनी; नाटो की भूमिका पर भी सवाल
ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका के आक्रामक रुख ने यूरोप और वॉशिंगटन के बीच पहले से संवेदनशील आर्थिक रिश्तों में नई दरार की आशंका पैदा कर दी है। फ्रांस के वित्त मंत्री रोलां लेस्क्योर ने चेतावनी दी है कि यदि अमेरिका ने ग्रीनलैंड को अपने नियंत्रण में लेने की कोशिश की, तो इससे अमेरिका-यूरोपीय संघ व्यापार संबंधों को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है और जवाबी कदमों के रूप में एक प्रकार का ट्रेड वॉर भी शुरू हो सकता है। बुधवार को अमेरिका, डेनमार्क और ग्रीनलैंड के बीच हुई उच्चस्तरीय वार्ता किसी ठोस कूटनीतिक समाधान के बिना समाप्त हो गई। इस पर लेस्क्योर ने कहा कि ग्रीनलैंड एक संप्रभु क्षेत्र है, जो एक संप्रभु देश का हिस्सा है और यूरोपीय संघ से जुड़ा है। भू-राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यदि अमेरिका ने डेनमार्क या यूरोप पर टैरिफ अथवा आर्थिक दबाव बढ़ाया तो यूरोपीय संघ भी समान प्रतिक्रिया दे सकता है। अल्पाइन मैक्रो के मुख्य भू-राजनीतिक रणनीतिकार डैन अलामारियू के अनुसार यह स्थिति बाजारों को अस्थिर कर सकती है और नाटो जैसे गठबंधनों की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर सकती है। ग्रीनलैंड पहुंचा यूरोप के सैनिकों का दस्ता भू-राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यदि अमेरिका ने डेनमार्क या यूरोप पर टैरिफ अथवा आर्थिक दबाव बढ़ाया तो यूरोपीय संघ भी समान प्रतिक्रिया दे सकता है। अल्पाइन मैक्रो के मुख्य भू-राजनीतिक रणनीतिकार डैन अलामारियू के अनुसार यह स्थिति बाजारों को अस्थिर कर सकती है और नाटो जैसे गठबंधनों की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर सकती है, इसी बीच यूरोपीय सैनिकों का एक संयुक्त दस्ता ग्रीनलैंड पहुंच चुका है, जहां सहयोगी देशों के बीच सैन्य अभ्यास किया जा रहा है। यूरोपीय आयोग ने अपने ताजा बजट मसौदे में ग्रीनलैंड पर खर्च दोगुना करने का प्रस्ताव भी रखा है। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला फॉन डेर लायन ने स्पष्ट कहा है कि ग्रीनलैंड को यूरोप का राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा समर्थन मिलता रहेगा। ट्रंप की यूरोप को धमकी, ग्रीनलैंड पर समर्थन दो, वरना झेलना होगा भारी टैरिफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यदि अन्य यूरोपीय देश ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण का समर्थन नहीं करते हैं, तो अमेरिका उनके खिलाफ भारी आयात शुल्क (टैरिफ) लगा सकता है। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है, जब अमेरिकी संसद के द्विदलीय प्रतिनिधिमंडल ने डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में तनाव कम करने की कोशिशें शुरू की हैं। ट्रंप पिछले कई महीनों से यह कहते आ रहे हैं कि अमेरिका को ग्रीनलैंड पर नियंत्रण होना चाहिए। ये भी पढ़ें:Trump:ग्रीनलैंड पर नियंत्रण को लेकर ट्रंप की चेतावनी, कहा- जो देश समर्थन नहीं देंगे उनपर लगाएंगे ज्यादा टैरिफ ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि ग्रीनलैंड का अमेरिका के नियंत्रण में न होना अस्वीकार्य होगा। व्हाइट हाउस में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले भी यूरोपीय सहयोगियों को दवाओं पर टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी और अब यही कदम ग्रीनलैंड के मुद्दे पर भी उठाया जा सकता है। ट्रंप ने कहा, अगर अन्य यूरोपीय देश ग्रीनलैंड के मुद्दे पर हमारे साथ नहीं चलते हैं, तो मैं उन पर भारी टैरिफ लगा सकता हूं, क्योंकि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हमें ग्रीनलैंड चाहिए। इससे पहले उन्होंने इस मुद्दे पर टैरिफ के इस्तेमाल की बात नहीं कही थी। अन्य वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 04:59 IST
US: ग्रीनलैंड पर ट्रंप की नजर से अमेरिका व यूरोप आमने-सामने, ट्रेड वॉर की चेतावनी; नाटो की भूमिका पर भी सवाल #World #International #Us #Europe #Greenland #TradeWar #Nato #America #DonaldTrump #SubahSamachar
