US: वर्जीनिया की गवर्नर चुनी गईं एबिगेल स्पैनबर्गर, 2026 मध्यावधि चुनाव से पहले ट्रंप के लिए बजी खतरे की घंटी
अमेरिका के वर्जीनिया राज्य में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार एबिगेल स्पैनबर्गर गवर्नर पद का चुनाव जीत गई हैं। एबिगेल ने रिपब्लिकन उम्मीदवार और लेफ्टिनेंट गवर्नर विंसम अर्ल सियर्स को हराया। एबिगेल की यह जीत पूरी डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए संजीवनी मानी जा रही है, जो अभी तक ट्रंप के कार्यकाल में बैकफुट पर नजर आई है। अगले साल 2026 में अमेरिका में होने वाले मध्यावधि चुनाव से पहले एबिगेल की यह जीत डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए बड़ी राहत है। वर्जीनिया की गवर्नर पद का चुनाव जीतने वाली एबिगेल स्पैनबर्गर पहली महिला नेता हैं। एबिगेल रिपब्लिकन गवर्नर ग्लेन यांगकिन की जगह लेंगी। चुनाव प्रचार के दौरान स्पैनबर्गर ने ट्रंप की नीतियों पर सीधे हमला बोला और आर्थिक मुद्दों पर अपना प्रचार फोकस किया, जिसका उन्हें फायदा मिला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 07:00 IST
US: वर्जीनिया की गवर्नर चुनी गईं एबिगेल स्पैनबर्गर, 2026 मध्यावधि चुनाव से पहले ट्रंप के लिए बजी खतरे की घंटी #World #International #Us #AbigailSpanberger #Virginia #DemocraticParty #SubahSamachar
