Fact Check: गलत है बिहार बंद के दौरान भाजपा समर्थक महिलाओं का साड़ी की दुकान लूटने का दावा, पढ़ें पड़ताल
भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को बिहार बंद का आह्वान किया। राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को अपशब्द और अमर्यादित शब्द कहे जाने को लेकर पूरे बिहार में बंद का आह्वान किया गया था। इसबीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक दुकान में महिलाओं की भारी भीड़ नजर आ रही है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बिहार बंद के दौरान भाजपा की महिला समर्थकों ने एक दुकान से साड़ियां लूट लीं। अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो का बिहार से कोई संबंध नहीं है। वायरल वीडियो राजस्थान के उदयपुर कीएक दुकान का है, जहां सेल के दौरान महिलाओं की भारी भीड़ हो गई थी। क्या है दावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बिहार बंद के दौरान महिलाओं ने एक साड़ी दुकान लूट ली। आकाश राठौर (@akashrathore77) नाम के एक्स यूजर ने लिखा “ कौन कहता है कि मोदी जी कि मां का सम्मान नहीं हो रहा है उनकी महिला मोर्चा के बहादुर सिपाही "मदर" के सम्मान में साड़ी की दुकान लूट ले गए। देखों ये सब सीसीटीवी कैमराकी वजह से पता चल पा रहा हैं। वर्ना चुनाव आयोग तो कहता है कि माता, बहनों और बेटियों की सीसीटीवी फुटेज सांझा करना चाहिए क्या क्या ये बात अलग है उसका वीडियो आज वायरल हो रहा है।” पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं। इसी तरह के कई अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। पड़ताल इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें अग्रवाल साड़ी नाम के इंस्टाग्राम यूजर के अकाउंट पर वायरल वीडियो देखने को मिला। यह वीडियो 20 अगस्त 2025 को साझा किया गया है। इसके साथ ही लिखा है कि 2025 की बड़ी सेल का 60वां दिन,अग्रवाल साड़ियां। यहां से पता चलता है कि वायरल वीडियो बिहार बंद से पहले का है। इसके बाद हमें अग्रवाल साड़ी नाम के यूट्यब चैनल पर एक वीडियो मिला। इसमें वायरल वीडियो से मिलता-जुलता वीडियो मिला। यह वीडियो 25 मई 2025 को साझा किया गया है। वीडियो में लिखा है कि उदयपुर का सबसे बड़ीसेल जल्द आ रहीहै। इसके बाद हमें इसी अकाउंट पर एक और वीडियो मिली। इस वीडियो में अग्रवाल साड़ी दुकान कहां है। इसका लोकेशन बताया जा रहा है। आगे की पड़ताल के लिए हमने अग्रवाल साड़ी से संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो उनके दुकान में लगी सेल का है। उनकीदुकान राजस्थान के उदयपुर स्थित हाथीपोल बजार में है। यह वीडियो अगस्त 2025 में लगी सेल के दौरान 20 अगस्त को बनाया गया था। पड़ताल का नतीजा हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो राजस्थान के उदयपुर का है। वायरल वीडियो का बिहार से कोई संबंध नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 13:17 IST
Fact Check: गलत है बिहार बंद के दौरान भाजपा समर्थक महिलाओं का साड़ी की दुकान लूटने का दावा, पढ़ें पड़ताल #FactCheck #National #BiharBandh #BiharBandNews #SareeLoot #SareeLootUdaipur #BiharNews #RajasthanNews #SareeSale #SubahSamachar