Jalaun News: कांशीराम कालोनी में खुलेगा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

उरई (जालौन)। शहरीय क्षेत्र में एक नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा। इसके लिए शहर के बाहरी क्षेत्र कांशीराम कॉलोनी के आसपास जगह की तलाश की जा रही है। नया अस्पताल बनने से शहरी क्षेत्र में अस्पतालों की संख्या बढ़कर चार हो जाएगी। शहर की बढ़ती जनसंख्या देखते हुए शहर में एक और स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना महसूस की जा रही है। इसे लेकर कांशीराम कॉलोनी में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की तैयारी है। इससे आसपास के अलावा मोहल्ला पटेलनगर, कोंच बस स्टैंड के आसपास का एरिया कवर्ड होगा। उन्हें घर के नजदीक स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेगी। इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है। इसमें ओपीडी कक्ष, औषधि भंडारण और वितरण कक्ष, टीकाकरण और काउंसलिंग कक्ष, स्टाफ नर्स कक्ष, वेटिंग रूम और पंजीकरण कक्ष, दो शौचालय, वेलनेस कक्ष के लिए जगह होना चाहिए। साथ ही अस्पताल तक एंबुलेंस और अन्य वाहन पहुंचने की सुविधा हो। करीब एक हजार वर्ग फुट एरिया होना चाहिए। यदि सब कुछ ठीक रहा तो शहरी क्षेत्र में अस्पतालों की संख्या बढ़कर चार हो जाएगी। अभी मोहल्ला उमरारखेरा, तुफैलपुरवा और सुशील नगर राजकीय कॉलोनी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हो रहे हैं। कांशीराम कॉलोनी में एक नया अस्पताल खुलने के बाद यह संख्या बढ़कर चार हो जाएगी। फिर मलिन बस्ती में स्थापित होगा बघौरा अस्पतालराजकीय कॉलोनी स्थित मोहल्ले में संचालित हो रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का स्थान बदला जाएगा। इसे फिर से बघौरा की मलिन बस्ती में स्थानांतरित की जाएगा। इसके लिए भी प्रस्ताव मांगे गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेगी।भवन के लिए मांगे गए प्रस्तावसीएमओ डॉ एनडी शर्मा का कहना है कि जिले में एक नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का प्रस्ताव है। साथ ही राजकीय कॉलोनी सुशीलनगर में संचालित हो रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को फिर से बघौरा की मलिन बस्ती में खोला जाएगा। इसके लिए जगह के प्रस्ताव मांगे गए हैं। जगह फाइनल होने के बाद अस्पताल संचालन की व्यवस्था की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalaun News: कांशीराम कालोनी में खुलेगा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र #Health #Hospital #JalaunNews #Up #SubahSamachar