UPSSSC: कनिष्ठ सहायक और जूनियर क्लर्क सहित 5512 पदों के लिए जारी हुई संशोधित उत्तर कुंजी; यहां से करें डाउनलोड
UPSSSC: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर की मुख्य परीक्षा 2025 के लिए संशोधित उत्तर कुंजी जारी कर दी है। उम्मीदवारों द्वारा भेजी गई आपत्तियों को निपटाने के बाद, प्रश्नों की मास्टर सेट की संशोधित उत्तर कुंजी विस्तृत विवरण सहित आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर देखी जा सकती है। 29 जून को आयोजित हुई परीक्षा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सम्मिलित कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक और सहायक स्तर III की लिखित परीक्षा 29 जून को पूरे प्रदेश के 21 जिलों में 541 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की। परीक्षा एक ही पाली में सुबह 10 बजे से दो घंटे की अवधि (10 बजे से 12 बजे तक) में संपन्न हुई। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए कुल 5512 पदों पर आवेदन किया गया था, जिसमें 243,981 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया। परीक्षा में कुल 139,462 उम्मीदवार उपस्थित रहे। वहीं 104,519 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। इस दिन जारी हुई अनंतिम उत्तर कुंजी 30 जून 2025 को यूपीएसएसएससी ने लिखित परीक्षा की अनंतिम उत्तर कुंजी अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित की थी, ताकि उम्मीदवार अपने उत्तरों का प्रारंभिक सत्यापन कर सकें। इसके बाद 3 जुलाई 2025 को उम्मीदवारों के लिए आपत्तियां दर्ज कराने का लिंक भी वेबसाइट पर अपलोड किया गया, जिससे यदि किसी उम्मीदवार को किसी उत्तर पर आपत्ति हो तो वह उसे दर्ज करा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 16:14 IST
UPSSSC: कनिष्ठ सहायक और जूनियर क्लर्क सहित 5512 पदों के लिए जारी हुई संशोधित उत्तर कुंजी; यहां से करें डाउनलोड #GovernmentJobs #National #SubahSamachar