UPSSSC: असिस्टेंट स्टोर कीपर परीक्षा का रिजल्ट घोषित, फटाफट इस लिंक से करें चेक; देखें श्रेणीवार कट-ऑफ

UPSSSC: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने असिस्टेंट स्टोर कीपर भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा कुल 200 पदों के लिए आयोजित की गई थी। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। देखें कट-ऑफ श्रेणी (Category) कट ऑफ अंक (Cut-off Marks) अनारक्षित (General) 50.00 अनुसूचित जाति (SC) 44.25 अनुसूचित जनजाति (ST) 41.50 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 50.00 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 50.00 परीक्षा पैटर्न आयोग ने असिस्टेंट स्टोर कीपर भर्ती परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को राज्यभर के विभिन्न केंद्रों पर किया था। परीक्षा में 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए, जिनमें हिंदी, सामान्य जागरूकता और कॉमन इंटेलिजेंस टेस्ट जैसे विषय शामिल थे। परीक्षा की अवधि दो घंटे रखी गई थी, साथ ही गलत उत्तरों पर नकारात्मक अंकन का भी प्रावधान था। इस भर्ती के माध्यम से कुल 200 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 10:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UPSSSC: असिस्टेंट स्टोर कीपर परीक्षा का रिजल्ट घोषित, फटाफट इस लिंक से करें चेक; देखें श्रेणीवार कट-ऑफ #GovernmentJobs #CityStates #National #UttarPradesh #SubahSamachar