UPSC NDA, NA II Exam 2025: यूपीएससी एनडीए और एनए-II का शेड्यूल जारी, सितंबर में होगी परीक्षा; देखें समय

UPSC NDA, NA II 2025 Exam: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा (II), 2025 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है। यह परीक्षा इस वर्ष राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी में कुल 406 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। UPSC NDA NA (II) 2025: दो पालियों में होगी परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, NDA और NA (II) परीक्षा 2025 रविवार, 14 सितंबर को दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक होगी जिसमें गणित का प्रश्नपत्र (300 अंक) शामिल होगा। दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें सामान्य योग्यता परीक्षा (600 अंक) कराई जाएगी। लिखित परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने वाले अभ्यर्थियों को आगे एसएसबी टेस्ट/साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, जिसका कुल मूल्यांकन 900 अंकों का होगा। इस प्रकार पूरी चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार मिलाकर कुल 1800 अंक निर्धारित किए गए हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है: "सामान्यतः किसी भी उम्मीदवार को ई-प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवारों को सभी विवरणों की सावधानीपूर्वक जांच करनी चाहिए और किसी भी विसंगति की सूचना तुरंत संघ लोक सेवा आयोग को देनी चाहिए। आवंटित पाठ्यक्रम उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता और आवेदन पत्र में दी गई प्राथमिकताओं पर निर्भर करेंगे। "

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 10:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UPSC NDA, NA II Exam 2025: यूपीएससी एनडीए और एनए-II का शेड्यूल जारी, सितंबर में होगी परीक्षा; देखें समय #GovernmentJobs #National #SubahSamachar