Auraiya News: ठीक हुए शौचालयों में उखड़े दरवाजे, नहीं होगी यात्रियों को परेशीन

खबर का असरठीक हुए शौचालयों के उखड़े पड़े दरवाजे- अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद जागा रेल प्रशासनसंवाद न्यूज एजेंसीदिबियापुर। रेलवे स्टेशन फफूंद के प्रतीक्षालय और प्लेटफार्म पर शौचालयों के टूटे पड़े दरवाजों को गुरुवार सुबह ठीक करा दिया गया। गुरुवार को अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद रेल प्रशासन जागा और तत्काल प्रभाव से सभी शौचालयों के दरवाजों की मरम्मत कराई गई। औरैया के आदर्श और ए क्लास रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में लगातार इजाफा किया जा रहा है, लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हैं। यहां काफी लंबे समय से प्लेटफार्म पर बने प्रतीक्षालय में शौचालय के दरवाजे उखड़े पड़े थे। इसके कारण खासकर महिला यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। काफी लंबे समय से समस्या होने के बावजूद अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। इस मुद्दे को अमर उजाला ने 29 दिसंबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद रेल प्रशासन ने दरवाजों की मरम्मत शुरू की। स्टेशन अधीक्षक वेदप्रकाश के अनुसार सभी उखड़े दरवाजे आईओडबल्यू विभाग ने ठीक करा दिए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Auraiya News: ठीक हुए शौचालयों में उखड़े दरवाजे, नहीं होगी यात्रियों को परेशीन #Toilet #Auraiya #Impact #Station #SubahSamachar