Meerut News: साप्ताहिक पैठ में अवैध वसूली पर हंगामा, दुकानदारों ने जताया विरोध
सरधना। नगर में रविवार को साप्ताहिक पैठ में नगर पालिका कर्मचारियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए दुकानदारों ने जमकर हंगामा किया। पैठ में वसूली के दौरान दुकानदारों और पालिका कर्मचारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला मौके पर पहुंचीं और दोनों पक्षों को शांत कराया। दुकानदारों का आरोप है कि नगर पालिका के कर्मचारी तय शुल्क से कई गुना अधिक वसूली कर रहे हैं। उनका कहना है कि जिस फड़ का शुल्क ठेकेदार के समय 100 रुपये था, उसके अब 300 रुपये तक मांगे जा रहे हैं। शुल्क नहीं देने पर फड़ उठाकर फेंकने और डराने-धमकाने तक की कार्रवाई की जा रही है। इस उत्पीड़न से नाराज दुकानदारों ने भविष्य में पैठ में न आने की चेतावनी दी है। सरधना में हर रविवार साप्ताहिक पैठ लगती है। सामान्यतः इस पैठ से तहबाजारी वसूलने के लिए नगर पालिका ठेका देती है, लेकिन वर्तमान में ठेका समाप्त हो चुका है। पिछले दो सप्ताह से नगर पालिका के कर्मचारी ही तहबाजारी वसूल रहे हैं। गत रविवार को भी इसी तरह का विवाद सामने आया था, जिसमें कर्मचारियों पर अवैध वसूली के आरोप लगे थे। इस रविवार को फिर वही स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचीं ईओ दीपिका शुक्ला ने कहा कि शुल्क वसूली केवल नियमानुसार ही की जा रही है। किसी को अनावश्यक परेशान नहीं किया जाएगा। चेयरपर्सन सबीला बेगम ने कहा कि पैठ में तहबाजारी नियमों के अनुसार ही वसूल की जा रही है। कुछ असंतुष्ट लोग जान बूझकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। सरधना। नगर में साप्ताहिक पैठ में नगर पालिका कर्मचारियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए दुकानदा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 19:16 IST
Meerut News: साप्ताहिक पैठ में अवैध वसूली पर हंगामा, दुकानदारों ने जताया विरोध #UproarOverIllegalCollectionAtWeeklyFair #ShopkeepersProtest #SubahSamachar