Firozabad News: चप्पलों से पिटाई पर हंगामा, दोनों पक्ष पहुंचे पुलिस अधिकारियों के पास, न्याय की गुहार
संवाद न्यूज एजेंसीफिरोजाबाद। शहर के जैन मंदिर तिराहे पर एक युवक की चप्पलों से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, यह मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया है कि सोमवार को मामला एसएसपी कार्यालय और एसपी सिटी तक पहुंच गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कार्रवाई करने की मांग की।घटना शुक्रवार देर शाम जैन मंदिर तिराहे की है। यहां मुस्कान नाम की महिला ने एक युवक की सरेआम चप्पलों से पिटाई कर दी थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया। इस मामले में थाना उत्तर में महिला पक्ष के सात लोगों पर केस दर्ज किया गया। दबरई स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंची मुस्कान चौहान ने शिकायत की कि राहुल उपाध्याय ने उन्हें भद्दी गालियां दीं और अभद्रता की, जिसके बाद उन्होंने बचाव में उसकी पिटाई की थी। पुलिस ने राहुल उपाध्याय पर कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा उसे व पति को ही थाने में बैठाए रखा। वहीं, पिटने वाले युवक राहुल उपाध्याय के पक्ष ने भी एसपी सिटी से मुलाकात की और मामले में न्याय दिलाने की अपील की। इससे पहले, रविवार को भाजपा नेताओं ने भी थाना उत्तर पहुंचकर हंगामा किया था। एसएसपी सौरभ दीक्षित और एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने दोनों पक्षों को आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 19:49 IST
Firozabad News: चप्पलों से पिटाई पर हंगामा, दोनों पक्ष पहुंचे पुलिस अधिकारियों के पास, न्याय की गुहार #UproarOverBeatingWithSlippers #BothSidesApproachedPoliceOfficers #PleadingForJustice #SubahSamachar
