Meerut News: युवती की बरामदगी को लेकर थाने पर हंगामा

तीन दिन पूर्व एक गांव से लापता हुआ थे अलग-अलग समुदाय के युवक-युवती-परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगायापरीक्षितगढ़। तीन दिन पूर्व थाना क्षेत्र के एक गांव से अलग-अलग समुदाय के युवक और युवती लापता हो गए थे। बरामदगी न होने पर लड़की पक्ष के लोगों ने थाने में हंगामा करते हुए सीओ सदर देहात से सकुशल बरामदगी की मांग की। थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन दिन पूर्व अलग समुदाय के युवक व युवती लापता हो गए थे। इसे लेकर दो दिन पूर्व गांव में पंचायत हुई थी। पंचायत में युवक पक्ष के लोगों ने युवती को सकुशल बरामद कराने की बात कही थी, लेकिन दो दिन बाद भी युवक पक्ष के लोगों द्वारा बरामद नहीं कराने पर गांव में रोष व्याप्त है। मामला अलग अलग समुदाय होने के कारण गांव में तनाव की स्थिति भी बन सकती है।युवती पक्ष का कहना है कि पुलिस से लगातार युवती की बरामदगी और युवक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं लेकिन पुलिस कार्रवाई करने का आश्वासन देकर भेज देती है। शनिवार को पीड़ित परिजनों के साथ सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे और हंगामा करते हुए युवती को सकुशल बरामद करने की मांग पर अड़ गए। हंगामा बढ़ता देख सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने लोगों को शांत करते हुए शीघ्र बरामद करने का आश्वासन दिया। जिस पर ग्रामीण व परिजन शांत होकर लौट गए। पुलिस ने युवक के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 20:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: युवती की बरामदगी को लेकर थाने पर हंगामा #UproarAtThePoliceStationOverTheRecoveryOfTheGirl #SubahSamachar