UPPSC : यूपीपीएससी ने आयुष व इंस्पेक्टर राजकीय के साक्षात्कार का कटऑफ व अंकपत्र किया जारी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने आयुष विभाग आयुर्वेद में कौमार (बाल रोग), रचना शरीर, प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग तथा संहिता संस्कृति एवं सिद्धांत में प्रोफेसर के पदों के लिए हुए साक्षात्कार के कटऑफ एवं प्राप्तांक जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर 21 नवंबर तक इसे देख सकेंगे। इसके अलावा इंस्पेक्टर राजकीय कार्यालय पद के लिए हुए साक्षात्कार के कटऑफ एवं प्राप्तांक भी अभ्यर्थी 14 से 21 नवंबर तक देख सकेंगे। उप सचिव विवेक कुमार श्रीवास्तव की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सीधी भर्ती के इन पदों के संबंध में सूचना के अधिकार के तहत कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। रीडर द्रव्य गुण का परिणाम घोषित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालयों-चिकित्सालयों में रीडर (उपाचार्य) द्रव्य गुण के दो पदों का अंतिम परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित कर दिया। इन पदों के लिए पिछले साल अक्तूबर में जारी विज्ञापन के सापेक्ष 25 आवेदन आए थे। बीते 12 नवंबर को आयोजित साक्षात्कार के लिए 11 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिसमें से नौ शामिल हुए। साक्षात्कार के आधार पर मोनिका त्यागी एवं भूपेंद्र मणि त्रिपाठी को सफल घोषित किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 10:01 IST
UPPSC : यूपीपीएससी ने आयुष व इंस्पेक्टर राजकीय के साक्षात्कार का कटऑफ व अंकपत्र किया जारी #CityStates #Prayagraj #ReaderMaterialProperties #SubahSamachar
