UPPSC: दो पालियों में आज 31200 अभ्यर्थी देंगे सहायक शिक्षा भर्ती की परीक्षा, 7466 पदों के लिए 12.36 लाख आवेदन
UPPSC Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से जिले के राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) भर्ती परीक्षा तीन दिन 6, 7 और 21 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 6 दिसंबर को दो पालियों में कुल 31200 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 3 से 5 बजे तक होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से परीक्षा आयोजित की जा रही है। एलटी ग्रेड के 15 विषयों के प्रदेश में कुल 7466 पदों के लिए 12.36 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें पहले चरण में चार विषय गणित, हिंदी, विज्ञान और संस्कृत की परीक्षा दो दिनों में होगी। शनिवार को पहली पाली में गणित और दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा होगी। इस दिन पहली पाली में 33 केंद्रों पर 1560 और दूसरी पाली में 34 केंद्रों पर 15840 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 22:43 IST
UPPSC: दो पालियों में आज 31200 अभ्यर्थी देंगे सहायक शिक्षा भर्ती की परीक्षा, 7466 पदों के लिए 12.36 लाख आवेदन #CityStates #Varanasi #UppscExam #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
