UPPRPB: यूपी पुलिस में 1906 पदों के लिए एग्जाम डेट घोषित, नवंबर में होगी परीक्षा; इस दिन जारी होगा प्रवेश पत्र

UPPRPB: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए, सब इंस्पेक्टर (गोपनीय), सहायक सब इंस्पेक्टर (क्लर्क) और सहायक सब इंस्पेक्टर (लेखा) भर्ती परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। अधिसूचना के अनुसार, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 1906 पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन 1 नवंबर, 2025 को किया जाएगा। इस भर्ती के तहत कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के कुल 930 पदों पर नियुक्ति होनी है, जिनमें से अनारक्षित श्रेणी के लिए 381 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 91, ओबीसी के लिए 249, एससी के 193 और एसटी वर्ग के 16 पद हैं। वहींप्रोग्रामर ग्रेड-2 के 55 पद और पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) तथा पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के 921 पद सीधी भर्ती-2023 के लिए आरक्षित हैं। इस तारीखों पर होगा एग्जाम उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा 1 नवंबर 2025 को आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसी प्रकार, पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा 2 नवंबर 2025 को होगी। दोनों परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में एक पाली में आयोजित की जाएंगी। कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए की परीक्षा का समय प्रातः 10:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक निर्धारित है, जबकि एसआई (गोपनीय), एएसआई (लिपिक) और एएसआई (लेखा) की परीक्षा प्रातः 10:00 बजे से मध्यान्ह 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 17, 2025, 09:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UPPRPB: यूपी पुलिस में 1906 पदों के लिए एग्जाम डेट घोषित, नवंबर में होगी परीक्षा; इस दिन जारी होगा प्रवेश पत्र #GovernmentJobs #National #SubahSamachar