UP: सरकारी नौकरी के लालच में ये क्या कर बैठी महिला...युवक ने इस कदर किया बदनाम, जीते जी मर गई वो
नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवक ने सोशल मीडिया पर महिला से दोस्ती कर ली। आपत्तिजनक वीडियो बना लिए। इसके बाद बात करना बंद करने पर युवक ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड कर पोस्ट कर दी। शिकायत पर साइबर थाने की पुलिस जांच में लगी है। एकता थाना क्षेत्र की महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया कि पति चालक हैं। अधिकतर बाहर रहते हैं। एक दिन उनकी इंस्टाग्राम आईडी पर भूपेंद्र सिंह गुर्जर नाम के युवक का मैसेज आया। युवक ने खुद को भूपेंद्र सिंह गुर्जर निवासी दीनदयाल नगर थाना गोले का मंदिर, ग्वालियर मध्यप्रदेश का निवासी बताया। कहा कि सरकारी नौकरी लगवा देगा। उसकी बड़े-बड़े अधिकारियों से पहचान है। ये भी पढ़ें -UP:झूठी शिकायत और प्रताड़नाबर्दाश्त न कर सका बेटा और दे दी जान, दंत चिकित्सक के पिता ने बयां किया दर्द इसके बाद वह रोजाना मैसेज भेजकर दोस्ती का दबाव बनाने लगा। दोनों बात करने लगे। इसी बीच झांसा देकर उसने आपत्तिजनक वीडियो बना ली। पता चलने पर धमकी दी कि बात करना बंद किया तो बदनाम कर देंगे। उन्होंने डर से बात करना बंद कर दिया। आरोपी ने इंस्टाग्राम आईडी पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड कर दी। लोगो ने वीडियो देखने के बाद उन्हें जानकारी दी। पति ने आरोपी को फोन किया तो गोली मारने की धमकी दी। ये भी पढ़ें - Health News:6 माह तक के शिशु को कराएं स्तनपान, कैंसर का खतरा भी कमचिकित्सकों ने दी ये सलाह
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 02:22 IST
UP: सरकारी नौकरी के लालच में ये क्या कर बैठी महिला...युवक ने इस कदर किया बदनाम, जीते जी मर गई वो #CityStates #Crime #Agra #UttarPradesh #GovtJobFraud #ObjectionableVideo #InstagramBlackmail #CyberCrime #Fir #सरकारीनौकरीकाझांसा #अश्लीलवीडियो #इंस्टाग्रामब्लैकमेल #साइबरअपराध #SubahSamachar
