UPJEE Polytechnic 2025: यूपी पॉलिटेक्निक राउंड 5 का सीट आवंटन आज होगा जारी, सीट वापसी की भी मिलेगी सुविधा
UPJEE Polytechnic 2025: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश आज, 10 अगस्त को UPJEE पॉलिटेक्निक राउंड 5 सीट आवंटन परिणाम जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग के पांचवें दौर में भाग लिया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर लॉगिन करके अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। पांचवें चरण की काउंसलिंग में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी शामिल होंगे। इस दौर के लिए उम्मीदवारों को 6 से 9 अगस्त तक विकल्प भरने की अनुमति दी गई थी। सीट आवंटन परिणाम घोषित होने के बाद, चयनित अभ्यर्थियों को ऑनलाइन लॉगिन के माध्यम से अपनी सुरक्षा शुल्क और काउंसलिंग शुल्क जमा करना होगा। यह प्रक्रिया 11 अगस्त से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगी। सीट वापसी की भी मिलेगी सुविधा जिला सहायता केंद्रों पर दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया 11 अगस्त से शुरू होकर 14 अगस्त शाम 6 बजे तक चलेगी। अभ्यर्थी चौथे और पांचवें चरण में आवंटित सीटें 14 अगस्त को वापस भी ले सकेंगे। जेईईसीयूपी 2025 में सीट स्वीकृति शुल्क 250 रुपये और परामर्श शुल्क 3,000 रुपये निर्धारित किया गया है। प्रवेश के लिए जरूरी दस्तावेज और प्रक्रिया अभ्यर्थी को अपने औपबंधिक प्रवेश पत्र (Provisional Admission Letter) और सभी मूल दस्तावेजजैसे अंकपत्र, वर्ग/उपवर्ग प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, EWS प्रमाणपत्र, स्वास्थ्य प्रमाणपत्र आदि लेकर संबंधित संस्थान में जाना होगा। वहां शिक्षण शुल्क जमा करके प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी और संस्थान को बिना शर्त प्रवेश देना होगा। अगर काउंसलिंग के जरिए सीट मिलने के बाद भी संस्थान प्रवेश देने से मना करता है, तो संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषदमामले की जांच कर संबंधित संस्थान में प्रवेश दिलवाएगा। जरूरत पड़ने पर उस संस्थान के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 11:15 IST
UPJEE Polytechnic 2025: यूपी पॉलिटेक्निक राउंड 5 का सीट आवंटन आज होगा जारी, सीट वापसी की भी मिलेगी सुविधा #Education #National #SubahSamachar