UP: यूपीआईटीएस-2025 में दिखेगा परंपरा और निवेश अवसरों का संगम, पर्यटन से अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने की तैयारी

ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तकउत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन यूपी के पर्यटन विभाग की और से कराया जा रहा है। इसमें प्रदेश की की संस्कृति के साथ साथ आधुनिकता को भी प्रदर्शित किया जाएगा। प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, पर्यटन निवेश संभावनाएं और आर्थिक प्रगति को दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। इस बार पवेलियन को इमर्सिव और पर्यावरण-अनुकूल रूप में तैयार किया जा रहा है। इसमें डिजिटल स्टोरीटेलिंग, एआर/वीआर डिस्प्ले, ऑटो-नेविगेशन कियोस्क और सेल्फी जोन जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। सांस्कृतिक अनुभव के लिए ब्रज का मयूर नृत्य, सोनभद्र और लखीमपुर के जनजातीय नृत्य, झांसी का बुंदेली नृत्य और लखनऊ घराने की कथक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र होंगी। यूपीआईटीएस-2025 में नीति-निर्माता, वैश्विक निवेशक, कारोबारी, शैक्षणिक प्रतिनिधि और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल सहित पर्यटन क्षेत्र की प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। इस दौरान राज्य में निवेश और पर्यटन के नए अवसरों पर व्यापक विमर्श होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 18, 2025, 18:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: यूपीआईटीएस-2025 में दिखेगा परंपरा और निवेश अवसरों का संगम, पर्यटन से अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने की तैयारी #IndiaNews #National #Upits2025 #GreaterNoida #IndiaExpoMartInnGreaterNoida #UpNews #SubahSamachar