Dehradun News: शीतकालीन पर्यटन स्थलों पर बिजली आपूर्ति के लिए यूपीसीएल तैयार
- सभी 33 केवी सब स्टेशन, फीडरों से लेकर स्ट्रीट लाइटों तक की मॉनिटरिंग शुरू- सघन चेकिंग जारी, हाईअलर्ट मोड में रखी गई यूपीसीएल की टीमेंअमर उजाला ब्यूरोदेहरादून। शीतकालीन पर्यटन स्थलों पर यूपीसीएल 24 घंटे आपूर्ति के लिए तैयार है। इसके लिए सभी 33 केवी सब स्टेशन, फीडरों से लेकर स्ट्रीट लाइटों की मॉनिटरिंग शुरू कर दी गई है। टीम को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि शीतकालीन अवधि में तीर्थयात्रियों एवं देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सरकार और यूपीसीएल विशेष प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने समस्त क्षेत्रीय इकाइयों को निर्देश दिए हैं कि शीतकालीन अवधि के दौरान मसूरी, औली, लैंसडोन, जोशीमठ, धनोल्टी, ऋषिकेश, हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, मुनस्यारी, चकराता, राजाजी नेशनल पार्क, टिहरी, देवप्रयाग, चंबा, हर्षिल आदि प्रमुख पर्यटन एवं तीर्थाटन स्थलों के साथ-साथ चारधाम के शीतकालीन पूजा स्थलों में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता सुनिश्चित की जाए। यूपीसीएल पर्यटन क्षेत्रों से संबंधित सभी 33/11 केवी उपसंस्थानों, एचटी एलटी लाइनों, 11 केवी फीडरों तथा स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम का दैनिक अनुश्रवण कर रहा है। आकस्मिक परिस्थितियों से त्वरित निपटने के लिए सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर कंडक्टर, केबल, पोल, ट्रांसफार्मर सहित आवश्यक सामग्री की अग्रिम उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। सभी अधीक्षण अभियंताओं एवं अधिशासी अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित उपसंस्थानों एवं फीडरों का सघन निरीक्षण करने व संपूर्ण टीम को हाई अलर्ट मोड में रखने के निर्देश दिए हैं। ट्रांसफार्मर खराब होने की आपात स्थिति में ट्रॉली ट्रांसफार्मर के माध्यम से तत्काल आपूर्ति सुचारू करने को भी कहा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 18:28 IST
Dehradun News: शीतकालीन पर्यटन स्थलों पर बिजली आपूर्ति के लिए यूपीसीएल तैयार #UPCLReadyToSupplyElectricityToWinterTouristDestinations #SubahSamachar
