Chamoli News: चार छात्रों का उपनयन संस्कार किया

फोटोथराली। श्रीबदरीनारायण संस्कृत विद्यालय रायकोली सिनई तल्ली में उपनयन संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के चार छात्रों का उपनयन संस्कार किया गया। साथ ही छात्रों को गुरुमंत्र की दीक्षा भी दी गई। इस दौरान बधाण मंडल की महिलाओं ने बाल ब्रह्मचार्यों को मंगल स्नान कराया और फिर यज्ञोपवीत धारण करवाया गया। यज्ञोपवीत धारण करने के बाद माता-पिता से प्रथम भिक्षा ग्रहण करने के बाद रायकोली ग्रामवासियों ने ब्रह्मचार्यों को भिक्षा दी और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। यज्ञोपवीत के साथ ही संस्कृत दिवस, रक्षाबंधन व उपाकर्म पर्व भी हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक एवं युवा महिला कथावाचक राधिका जोशी, नवीन जोशी, आचार्य विवेकानंद एवं संतोष चंदोला आदि मौजूद थे। विद्यालय के प्रबंधक नवीन जोशी ने बताया कि सोमवार को कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 18:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: चार छात्रों का उपनयन संस्कार किया #UpanayanaCeremonyOfFourStudentsWasPerformed #SubahSamachar