UP : महिला की बर्बर हत्या, पहचान छिपाने को चेहरा बिगाड़ा...चादर में लपेटकर शव फेंका; सामने आई ये बात

लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में एक महिला की बर्बरता से हत्या कर दी गई। उसकी पहचान न हो इसलिए चेहरा भी बिगाड़ दिया। शव को चादर में लपेटकर अजनहर कला से गोहना कला जाने वाले मार्ग पर फेंक दिया। शुक्रवार सुबह राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन नहीं हो सकी। आशंका है कि चेहरे पर कोई ज्वलनशील पदार्थ या तेजाब डाला गया। इंस्पेक्टर जानकीपुरम विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह 6:30 बजे ग्रामीणों ने सड़क के किनारे खेत में सफेद चादर में बंधा एक महिला शव देखा। शव के पास में ही गद्दा और रजाई भी पड़ी थी। सूचना पाकर मौके पर एसीपी अलीगंज, जानकीपुरम पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से शव की पहचान का प्रयास किया पर पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस के मुताबिक शव एक-दो दिन पुराना है। मृतका की उम्र करीब 30 साल के बीच है। शव को देखकर पुलिस को आशंका है कि गला दबाकर महिला की हत्या की गई है। महिला के शरीर पर छींटदार सलवार सूट मौजूद है। डीसीपी नॉर्थ गोपाल चौधरी ने बताया कि अंदेशा है कि महिला की हत्या कहीं और की गई। शव को लाकर फेंका गया है। पहचान के लिए शव की फोटो को शहर के सभी थानों व आसपास के जनपद की पुलिस को भेजा गया है। इसके अलावा लापता महिलाओं की रिपोर्ट भी डीसीआरबी से मांगी गई है। डीसीपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की सही वजह पता चल सकेगी। आने व जाने वाले रूट के कैमरे चेक कर रही है पुलिस घटनास्थल के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला है। इसलिए पुलिस घटना स्थल तक पहुंचने वाले मार्गों पर लगे कैमरों के फुटेज देख रही है। आशंका है कि महिला के शव को चार या तीन पहिया वाहन से लाया गया। आरोपियों ने अजनहर कला से गोहना कला जाने को ही क्यों चुना ये सवाल काफी अहम है। कहीं ऐसा तो नहीं कि आरोपी इसी इलाके के हैं या फिर महिला का कोई संबंध इस इलाके से है। 23 दिन के भीतर ऐसी तीसरी घटना जानकीपुरम की तरह की 15 अक्तूबर को पारा के विक्रम नगर फ्लाईओवर ब्रिज के पास सब्जी मंडी के नजदीक कूड़े के ढेर में लाल रंग के बोरे में एक युवक का शव नग्न अवस्था में मिला था। अब तक पुलिस युवक की पहचान नहीं करा सकी है। एक नवंबर को निगोहां के गौतमखेड़ा गांव के बाहर स्थित बांक नाले में महिला का शव बोरे में भरा मिला। बोरे में शव के साथ घरेलू प्रेस,कपड़े, ईंट और पत्थर भी भरे थे। अब तक निगोहां पुलिस महिला की पहचान नहीं कर सकी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 21:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP : महिला की बर्बर हत्या, पहचान छिपाने को चेहरा बिगाड़ा...चादर में लपेटकर शव फेंका; सामने आई ये बात #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #SubahSamachar