यूपी: प्रदेश में आज से बदलेगा हवाओं का रुख, दिन के साथ चढ़ सकता है रात का भी पारा; कोहरे को लेकर अलर्ट
उत्तर प्रदेश के माैसम में फिर से बदलाव की आहट है। शुक्रवार से यूपी में एक बार फिर से हवा का रुख बदलने वाला है । पछुआ हवाओं के असर से गिर रहे पारे पर एक बार फिर लगाम लगने वाली है। माैसम विभाग का कहना है कि यूपी में एक के बाद एक लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके असर से शुक्रवार से प्रदेश में कहीं दक्षिण-पश्चिमी तो कहीं पुरवाई मिश्रित हवाएं चलेंगी। साथ ही आंशिक ताैर पर बादलों की आवाजाही दिखेगी और अगले तीन दिनों में दिन व रात के पारे में लगभग 2 डिग्री की बढ़त आएगी। तीन दिन प्रदेश में घने कोहरे से राहत रहेगी। बृहस्पतिवार को सुबह आगरा, बरेली, वाराणसी, लखनऊ, अमेठी, कानपुर और प्रयागराज में हल्का कोहरा छाया रहा। इटावा 7.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा। वहीं मेरठ में 7.5 डिग्री, बाराबंकी में 8 डिग्री और कानपुर शहर में 8.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमाप रहा। प्रदेश में बढ़ेगा तापमान, कुछ जगह हल्का कोहरा आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवा की दिशा बदलने और बादल छाए रहने के कारण प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। अगले 2–3 दिनों में तापमान लगभग 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 05:08 IST
यूपी: प्रदेश में आज से बदलेगा हवाओं का रुख, दिन के साथ चढ़ सकता है रात का भी पारा; कोहरे को लेकर अलर्ट #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #WeatherInUp #WeatherForecast #WinterInUp #FogInUp #AlertRegardingWinter #AlertRegardingWeather #KnowTheWeatherOfYourCity #SubahSamachar
