UP Weather News: आज से बदलेगा मौसम, 23 जिलों में वज्रपात... तो 12 में गिरेंगे ओले; यहां पर बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में झुलसाने वाली गर्मी और लू के थपेड़ों का दौर जारी है। शनिवार को प्रयागराज और सुल्तानपुर में पारा 44 डिग्री के पार चला गया। वहीं बाराबंकी, हरदोई , बलिया, बहराइच, अमेठी, गाजीपुर, उरई, शाहजहांपुर और अलीगढ़ जैसे शहर लू की चपेट में रहे। इस बीच राहत भरी खबर है कि रविवार से प्रदेश के मौसम में बदलाव के संकेत हैं। रविवार के लिए प्रदेश के तराई इलाकों समेत 23 जिलों में तेज हवाओं और गरज- चमक संग बूंदाबांदी की चेतावनी है। वहीं 13 जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच इन इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के भी आसार हैं। यह भी पढ़ेंः-डीजीपी ने किया अलर्ट:अराजक तत्व बिगाड़ सकते हैं यूपी का माहौल, धार्मिक स्थलों पर रहें विशेष सतर्क; प्रदेश से गए 50 पाकिस्तानी नागरिक
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 27, 2025, 08:49 IST
UP Weather News: आज से बदलेगा मौसम, 23 जिलों में वज्रपात... तो 12 में गिरेंगे ओले; यहां पर बारिश का अलर्ट #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpWeather #UpWeatherToday #UpWeatherUpdate #UpWeatherNews #UpWeatherForecast #SubahSamachar