UP Weather News: तराई... बुंदेलखंड व पश्चिमी यूपी के जिलों में बारिश, वज्रपात और ओले गिरने का भी पूर्वानुमान
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में तेज हवाओं संग बूंदाबांदी का दौर जारी है। शुक्रवार को दिल्ली से सटे जिलों और तराई के इलाकों में गरज-चमक संग बूंदाबांदी देखने को मिली। बुंदेलखंड के इलाकों समेत सहारनपुर, लखीमपुर खीरी से लेकर हरदोई तक हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। वहीं लखनऊ में भी सुबह से बादल छाए रहे। झोंकेदार हवाओं के साथ मौसम में नमी बनी हुई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पूर्वा और पश्चिमी हवाओं का समागम और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ शनिवार से पूरे प्रदेश को अपने दायरे में लेगा। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमीयुक्त हवाओं का भी प्रभाव है। इसके असर से प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों संभाग में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। इस दौरान कुछ जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार धूल भरी हवाएं चलने की भी संभावना है। बारिश और हवाओं के असर से अधितम तापमान में थोड़ी गिरावट के आसार हैं। लखनऊ में बूंदाबांदी के आसार लखनऊ में बीते चार दिनों में अधिकतम पारे ने लगभग 8 डिग्री सेल्सियस का गोता लगाया है जो सामान्य से लगभग 5 डिग्री नीचे रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी। गरज-चमक के साथ तेज झोंकेदार हवाएं चलेंगी। बूंदाबांदी की भी संभावना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 13:23 IST
UP Weather News: तराई... बुंदेलखंड व पश्चिमी यूपी के जिलों में बारिश, वज्रपात और ओले गिरने का भी पूर्वानुमान #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpWeather #UpWeatherToday #UpWeatherUpdate #UpWeatherNews #UpWeatherForecast #SubahSamachar