यूपी: प्रदेश में मौसम ने ली करवट, 11 सितंबर तक धूप और उमस करेगी परेशान; पर अभी कई नदियां बाढ़ से उफान पर
उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश में कमी आने के बाद, कहीं कहीं छिटपुट बूंदाबांदी को छोड़कर कहीं भी भारी बारिश नहीं हुई है। माैसम विभाग का कहना है कि चार दिन तक थोड़े ठहराव के बाद 11 सितंबर से प्रदेश के तराई इलाकों में दोबारा मानसूनी बारिश देखने को मिलेगी। पूर्वानुमान है कि दोबारा सक्रिय हुए मानसून के असर से कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज आदि में मध्यम से भारी बारिश होगी। इधर बारिश में कमी आते ही यूपी में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करने लगी है। रविवार को यूपी के 10 से ज्यादा जिलों में अधिकतम पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बीते कुछ दिनों से मध्य भारत की ओर विकसित अवदाब राजस्थान की ओर शिफ्ट हुआ है। 11 सितंबर से मानसूनी ट्रफ रेखा हिमालय की तलहटी होते हुए उत्तर की ओर खिसकेगी और तराई में मध्यम से भारी बारिश होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 06:35 IST
यूपी: प्रदेश में मौसम ने ली करवट, 11 सितंबर तक धूप और उमस करेगी परेशान; पर अभी कई नदियां बाढ़ से उफान पर #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #MonsoonInUp #WeatherOfUp #HeatInUp #WesterlyWindsInTheState #WeatherForecast #HeatInLucknow #HeatRecordInLucknow #RainInLucknow #DarknessPrevailsInLucknowDuringTheDay #RainAndHailstormInUp #SubahSamachar