यूपी में गर्मी से हाहाकार: पारा बना रहा नए रिकॉर्ड...आगरा में 40 डिग्री पहुंचा पार; जानें कब मिलेगी राहत

आगरा में आसमान से बरसती आग से लोग बेहाल हैं। रविवार को पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक, अगले पांच दिन भीषण गर्मी रहेगी। पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। धूप से जीवन हुआ बेहाल रविवार को सुबह 9 बजे तक धूप के कारण लोगों का बुरा हाल हो गया। इसका असर आम जनजीवन पर भी दिखा। बाजारों में दोपहर में चहल-पहल कम रही। गर्मी से पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। ताजमहल, आगरा किला सहित अन्य स्मारकों पर भी सैलानी सुबह और शाम को ज्यादा पहुंच रहे हैं। दोपहर में इक्का-दुक्का लोग ही स्मारकों पर पहुंच रहे हैं। ये भी पढ़ें -UP:जिस बेशकीमती जमीन के लिए पुलिस ने बेगुनाह परिवार को भेजा था जेल, उसमें बिल्डर समेत नौ को क्लीनचिट

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 07:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी में गर्मी से हाहाकार: पारा बना रहा नए रिकॉर्ड...आगरा में 40 डिग्री पहुंचा पार; जानें कब मिलेगी राहत #CityStates #Agra #UttarPradesh #UpWeather #UpWeatherToday #UpWeatherForecast #ImdUpWeather #ImdWeatherReport #UpWeatherNews #WeatherToday #SubahSamachar