UP Weather:  कहर ढाएगी ठंड...अगले तीन दिन लगातार गिरेगा पारा, कड़ाके की सर्दी और कोहरे के लिए रहें तैयार

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव और पहाड़ों में हुए हिमपात की वजह से माैसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन दिन तक आगरा समेत पूरे मंडल में तापमान में गिरावट का अनुमान जारी किया है। विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार न्यूनतम पारा सामान्य से 4 डिग्री तक नीचे जा सकता है। वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे बना रह सकता है। रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 27.6 जबकि न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री नीचे रहा। विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते तक मौसम शुष्क रहेगा। साथ ही सुबह के समय धुंध और कोहरा रह सकता है। 27.6 अधिकतम 12.5 न्यूनतम 06:25 सूर्योदय 05:39 सूर्यास्त

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 09:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Weather:  कहर ढाएगी ठंड...अगले तीन दिन लगातार गिरेगा पारा, कड़ाके की सर्दी और कोहरे के लिए रहें तैयार #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraWeatherUpdate #WesternDisturbanceEffect #TemperatureDrop #FogAndMist #ImdForecast #ColdWaveAlert #आगरामौसमअपडेट #पश्चिमीविक्षोभअसर #तापमानमेंगिरावट #कोहराऔरधुंध #SubahSamachar