UP: पांच बार हुए चालान तो रद्द होंगे वाहनों के पंजीकरण और लाइसेंस, बचने के लिए इन नियमों का करें पालन

रिजर्व पुलिस लाइन में यातायात माह का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि जेसीपी कानून एवं व्यवस्था बबलू कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित के साथ उन्होंने गुब्बारे उड़ाकर और हरी झंडी दिखाकर यातायात रैली रवाना की। रैली में रेसर मोबाइल, पिंक स्कूटी और पिंक पेट्रोल की टीमें शामिल रहीं। जेसीपी बबलू कुमार ने कहा कि जो चालक पांच या उससे अधिक बार यातायात नियम तोड़ेंगे, उनके वाहन पंजीकरण और ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। उन्होंने सड़क सुरक्षा को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया। ये भी पढ़ें - ट्रक कार भिड़ंत में कार सवार सभी आठ लोगों की मौतदो और ने ट्रामा सेंटर में तोड़ा दम, मृतकों में दो बच्चे ये भी पढ़ें - प्रदेश में 45 हजार होमगार्ड की भर्ती का रास्ता साफ, शासन ने दी मंजूरी; लिखित परीक्षा के बाद बनेगी मेरिट डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने विद्यार्थियों को 5-ई सिद्धांत (एजुकेशन, इनफोर्समेंट, इंजीनियरिंग, इमरजेंसी केयर, एनवायरनमेंट) की जानकारी दी। ट्रैफिक वालंटियर पंकज शर्मा और एहतेशाम ने छात्र-छात्राओं को यातायात पुलिस के साथ मिलकर स्कूलों, कॉलेजों और संस्थानों में लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करने का संकल्प दिलाया। माहभर होंगे कार्यक्रम: यातायात माह के दौरान विभिन्न अभियान, नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। ट्रक चालकों और आम जनमानस को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी, ताकि दुर्घटनाएं कम की जा सकें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 11:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: पांच बार हुए चालान तो रद्द होंगे वाहनों के पंजीकरण और लाइसेंस, बचने के लिए इन नियमों का करें पालन #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #ReservePoliceLineLucknow #TransportationMonth #SubahSamachar