यूपी : प्रदेश में दो आईएएस और आठ पीसीएस इधर से उधर, जानिए किसको...कहां मिली तैनाती
राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को दो आईएएस और आठ पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष सचिव रमेश कुमार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भेजा गया है। जबकि, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में तैनात शीलधर सिंह यादव को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग भेजा गया है। वहीं पीसीएस अफसरों के तबादले में इटावा के एसडीएम हरी प्रताप सिंह को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण भेजा गया है। प्रतीक्षारत चल रहे अरविंद कुमार मिश्रा को नोएडा में एसडीएम बनाया गया है। नवनियुक्त विशाल सारस्वत को अंबेडकरनगर में ट्रेनी एसडीएम बनाया गया है। राजस्व परिषद से संबद्ध चल रहे चार अधिकारियों को तैनाती दी गई है। स्वाति शुक्ला को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में उपनिदेशक, प्रतीत त्रिपाठी को रामपुर में एसडीएम, संतोष कुमार ओझा को मिर्जापुर में एसडीएम और विवेक राजपूत को रायबरेली में एसडीएम बनाया गया है। इसके अलावा बदायूं में तैनात प्रियंका को नोएडा में एसडीएम (न्यायिक) बनाया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 20:37 IST
यूपी : प्रदेश में दो आईएएस और आठ पीसीएस इधर से उधर, जानिए किसको...कहां मिली तैनाती #CityStates #Lucknow #UpNewsInHindi #SubahSamachar
