UP: कार सवार पुलिसकर्मियों को ट्रक ने मारी टक्कर, उपनिरीक्षक समेत आठ घायल

किराये की कार से अपह्रत किशोरी को लेकर परिजनों के साथ पुलिस टीम शनिवार देर रात हमीरपुर के मौदहा लौट रही थी। इस दौरान कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के दुर्गा मोड़ के पास ट्रक ने पुलिस की कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार उपनिरीक्षक समेत सात लोग घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। यहां किशोरी की हालत गंभीर बताई जा रही है। रूरा थाना क्षेत्र स्थित एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले युवक ने 21 अप्रैल को हमीरपुर के मौदहा निवासी सोनू, जाहिद, कल्लू पर नाबालिग पुत्री को साथ ले जाने का आरोप लगा रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में शनिवार रात 11 बजे जांच अधिकारी उपनिरीक्षक शोभित कटियार (37), आरक्षी राहुल (25), महिला आरक्षी रामसिया (35) किशोरी के माता-पिता को साथ लेकर प्राइवेट कार चालक रूरा जजमुइया निवासी अंकित (25) के साथ हमीरपुर के मौदहा गए थे। वहां उन्हें आरोपी सोनू (22), अपहरण किशोरी (14) मिल गई। जिन्हें साथ लेकर वह लोग वापस आ रहे थे। तभी रात 2:45 बजे सजेती के दुर्गा मोड़ के पास ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जिससे कार सवार सभी लोग घायल हो गए। रूरा थानाध्यक्ष जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए कानपुर के हैलट व निजी अस्पताल भिजवाया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 28, 2025, 13:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: कार सवार पुलिसकर्मियों को ट्रक ने मारी टक्कर, उपनिरीक्षक समेत आठ घायल #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #RoadAccident #AccidentNews #UpNews #KanpurDehatNews #SubahSamachar