यूपी : श्रद्धालुओं से भरी बस में ट्रेलर ने मारी टक्कर, दो बार पलटी...15 घायल, एक महिला की मौत

सुल्तानपुर में कूरेभार चौराहे पर शनिवार अलसुबह बड़ा हादसा हो गया। अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक प्राइवेट टूरिस्ट बस को तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहन पलट गए। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग तुरंत राहत-बचाव कार्य में जुट गए और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार, बस में महाराष्ट्र के जलगांव जिले के कलाने, तालुका दरंगा क्षेत्र के करीब 40 श्रद्धालु सवार थे। हादसे में लगभग 15 यात्री घायल हुए। सभी घायलों को एंबुलेंस से कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉ. प्रयेश दीक्षित और उनकी टीम ने इलाज शुरू किया। इलाज के दौरान 45 वर्षीय महिला श्रद्धालु वर्षा किरन पाटिल निवासी पुणे की मौत हो गई। सूचना पर कूरेभार पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे से क्षतिग्रस्त बस व ट्रेलर को हटवाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस ट्रेलर चालक की भूमिका सहित पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों की तत्परता से कई यात्रियों की जान बचाई जा सकी। प्रशासन ने घायलों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 02:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी : श्रद्धालुओं से भरी बस में ट्रेलर ने मारी टक्कर, दो बार पलटी...15 घायल, एक महिला की मौत #CityStates #Sultanpur #UpNewsToday #SubahSamachar