यूपी :11 घंटे तख्त के नीचे छिपा था हत्यारा, फिर लूटपाट करने लगा...विरोध पर महिला का गला दबाया
लखनऊ के जानकीपुरम के यशोदापुरम कॉलोनी निवासी नीलिमा श्रीवास्तव (74) की हत्या करने वाला आरोपी इटौंजा निवासी जितेंद्र मिश्र 11 घंटे तक नीलिमा के घर में तख्त के नीचे छिपा बैठा रहा था। रात करीब 11 बजे लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। नीलिमा के विरोध करने पर आरोपी ने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी और भाग निकला। जितेंद्र नीलिमा के घर के पड़ोस में रहने वाले सिटी मजिस्ट्रेट संजय सिंह के घर पुजारी है। वारदात की साजिश सिटी मजिस्ट्रेट के घर के दो नौकरों हरदोई के सौरिया बुजुर्ग निवासी दीपक कुमार उर्फ दीपू व सीतापुर के बमहौरा सरैया निवासी सुशील कुमार ने रची थी। पुलिस ने उनको भी गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान हुई एडीसीपी नॉर्थ गोपी नाथ सैनी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने मुख्य आरोपी जितेंद्र की पहचान की गई। शुक्रवार को पुलिस ने जितेंद्र और साजिश रचने वाले दीपक कुमार और सुशील कुमार को सलीम तिराहा के पास से गिरफ्तार किया। उनके पास से लूटे गए सोने के दो कंगन, सिक्के व आर्टिफिशियल ज्वैलरी बरामद की गई। तीनों आरोपी नीलिमा श्रीवास्तव के पड़ोसी बुलंदशहर में तैनात सिटी मजिस्ट्रेट संजय सिंह के घर आठ हजार रुपये वेतन पर काम करते हैं। जितेंद्र रोज साइकिल से आता-जाता था, जबकि आरोपी दीपक व सुशील सर्वेंट क्वार्टर में रहते हैं। जितेंद्र आठ साल से और दीपक व सुशील 15 साल से संजय सिंह के घर काम कर रहे हैं। दीपक व सुशील के बहकाने में जितेंद्र ने वारदात को दिया था अंजामएसीपी अलीगंज अरीब खान ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कुछ दिन पहले नीलिमा ने दीपक को अलमारी का लॉकर खुलवाने के लिए बुलाया था। दीपक और सुशील ने जितेंद्र को बताया कि लॉकर में सोने की अशर्फी, कंगन व काफी सोना रखा देखा था। दोनों ने जितेंद्र को नीलिमा के घर लूटपाट करने के लिए बहकाया। जितेंद्र भी इसके लिए राजी हो गया। तीनों मिलकर सही समय का इंतजार करने लगे। दो दिसंबर की दोपहर जितेंद्र को मौका मिला और वह चुपके से नीलिमा के घर में घुस गया और एक तख्त के नीचे जाकर छिप गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 19:15 IST
यूपी :11 घंटे तख्त के नीचे छिपा था हत्यारा, फिर लूटपाट करने लगा...विरोध पर महिला का गला दबाया #CityStates #Lucknow #UpNewsToday #SubahSamachar
