UP: प्रधानाध्यापिका ने इस कदर किया प्रताड़ित, महिला शिक्षामित्र ने खुद को लगाई आग; साथियों ने बचाई जान
एटा के जलेसर के सकरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत इसौली स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को महिला शिक्षामित्र ने आत्महत्या का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि शिक्षामित्र हैप्पी चौहान ने विद्यालय के कार्यालय कक्ष में खुद को आग लगाकर जान देने की कोशिश की। हालांकि, सहकर्मी शिक्षकों ने समय रहते देख लिया और बचा लिया। इस घटना की सूचना मिलते ही सकरौली थाना प्रभारी सीमा त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गईं। घटना के बाद विद्यालय के कार्यालय से धुआं निकलता दिखाई दिया। आग में सभी रजिस्टर जलकर राख हो गए और हैप्पी चौहान की साड़ी भी झुलस गई। शिक्षामित्र हैप्पी चौहान ने आरोप लगाया है कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उषा मिश्रा उन्हें छोटी-छोटी बातों पर परेशान करती हैं। उनके साथ दुर्व्यवहार करती हैं। हैप्पी चौहान ने बताया कि 10-20 मिनट की देरी पर भी उन पर 50 रुपये का जुर्माना लगाया जाता था और रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं करने दिए जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ वही नहीं, बल्कि पूरा स्टाफ प्रधानाध्यापिका की प्रताड़ना से परेशान है। कुछ अन्य शिक्षकों ने नाम न छापने की शर्त पर दबी जुबान में इन आरोपों को स्वीकार किया। ग्रामवासियों ने भी बताया कि प्रधानाध्यापिका ऊषा मिश्रा का व्यवहार शिक्षकों और अभिभावकों के साथ अच्छा नहीं है, जिसके कारण आए दिन झगड़े होते रहते हैं। उनका कहना है कि ऊषा मिश्रा पिछले 20 वर्षों से इसी विद्यालय में तैनात हैं और उनका कभी तबादला नहीं हुआ। वहीं, प्रधानाध्यापिका ऊषा मिश्रा ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उनका हैप्पी चौहान से कोई लेना-देना नहीं है और उन्हें नहीं पता कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कुछ छात्रों से भी यह कहलवाया कि वह समय पर स्कूल आती हैं, जबकि हैप्पी चौहान अक्सर देर से आती हैं। इस मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों और शिक्षा विभाग को दे दी गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 10, 2025, 14:29 IST
UP: प्रधानाध्यापिका ने इस कदर किया प्रताड़ित, महिला शिक्षामित्र ने खुद को लगाई आग; साथियों ने बचाई जान #CityStates #Etah #Agra #UttarPradesh #महिलाशिक्षामित्रआत्महत्याप्रयास #प्रधानाध्यापिकाउत्पीड़न #स्कूलमेंआगलगाई #HappyChauhanSelf-immolationAttempt #HeadmistressHarassment #TeacherTorture #SchoolOfficeIncident #UshaMishraAllegations #SubahSamachar