यूपी: बिना इंटरव्यू दिए ही शिक्षक की हो गई नियुक्ति, किरकिरी होने के बाद विभाग ने दी सफाई
लखनऊ के चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान में शिक्षक पद पर ऐसे अभ्यर्थी के चयन का आदेश जारी हो गया, जिसने साक्षात्कार ही नहीं दिया था। मामला सामने आने पर इसे लिपिकीय त्रुटि बताते हुए कुलसचिव को हटा दिया गया है। कैंसर संस्थान में बीते दिनों शिक्षक के 17 नियमित पदों का विज्ञापन जारी किया गया था। साक्षात्कार के बाद चार सितंबर को अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई। आदेश में क्रम संख्या 14 पर डॉ. श्वेता अग्रवाल को एनेस्थीसिया विभाग में चयनित दिखाया गया। उनके नाम का नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिया गया। आदेश जारी होने के बाद पता चला कि डॉ. श्वेता अग्रवाल ने तो साक्षात्कार ही नहीं दिया थ। मामला उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तक भी पहुंच गया। उन्होंने पत्र भेजकर जवाब मांगने की बात कही। उधर, संस्थान प्रशासन का कहना है कि श्वेता अग्रवाल का नाम गलती से छप गया, जबकि चयन डॉ. श्वेता चित्रांशी का हुआ है। मामले की खबर फैलने के बाद आननफानन संस्थान प्रशासन ने श्वेता अग्रवाल के नाम का नियुक्ति पत्र खारिज करने की बात कहते हुए डॉ. श्वेता चित्रांशी का जॉइनिंग पत्र जारी करने की बात कही। घटनाक्रम में कार्यकारी कुलसचिव कार्यालय की गलती बताते हुए कार्यकारी रजिस्ट्रार डॉ. शरद सिंह को पद से हटाते हुए डॉ. आयुष लोहिया को यह जिम्मेदारी दी गई है। दुर्भाग्य से हुआ ऐसा, किया गया संशोधन दुर्भाग्य से ऐसा हो गया। आदेश का संशोधन किया जा रहा है। डॉ. श्वेता अग्रवाल ने इंटरव्यू नहीं दिया था और साक्षात्कार देने वाली डॉ. श्वेता चित्रांशी का चयन किया गया था। संशोधित परिणाम सक्षम स्तर से अनुमोदन होने के बाद जारी किया जाएगा। कार्यकारी कुलसचिव कार्यालय की लापरवाही से ऐसा हुआ, इसलिए कुलसचिव को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है। - प्रो. एमएलबी भट्ट, निदेशक, कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 20:03 IST
यूपी: बिना इंटरव्यू दिए ही शिक्षक की हो गई नियुक्ति, किरकिरी होने के बाद विभाग ने दी सफाई #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #AppointmentInUp #FraudInAppointment #YogiAdityanath #KalyanSinghSuperSpecialtyCancerInstitute #SubahSamachar