यूपी टी-20 फाइनल आज: इकाना स्टेडियम में होगी मेरठ और काशी में खिताबी भिड़ंत; रिंकू सिंह नहीं खेलेंगे

यूपी टी-20 लीग में शनिवार को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा। एक ओर जहां शानदार फाॅर्म में चल रही काशी रुद्रास की टीम अपना दबदबा कायम करके दूसरी बार चैंपियन बनने के इरादे से उतरेगी, वहीं दूसरी ओर गत विजेता मेरठ मावरिक्स की टीम क्वालीफायर-1 में मिली हार का हिसाब चुकाकर खिताब पर अपना कब्जा बरकरार रखना चाहेगी। दोनों ही टीमों ने अभी तक गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन से अपनी छाप छोड़ी है। ऐसे में लीग का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। करन एंड कपनी ने अपने प्रदर्शन से किया प्रभावित लीग में जर्बदस्त फाॅर्म में चल रही करन शर्मा एंड कंपनी ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है। खासतौर पर कप्तान करन शर्मा टीम के एक्स फैक्टर बनकर उभरे हैंं। 11 मुकाबलों में 45.40 की औसत से 454 रन वाले युवा खिलाड़ी ने अपनी कामचलारू गेंदबाजी ने भी सबको प्रभावित किया है। करन के अलावा टीम के अन्य बल्लेबाजों को भी फाइनल में पूरा जोर लगाना होगा, तभी टीम खिताब जीतने सफल रही। टीम का गेंदबाजी उसका सबसे बड़ा पक्ष है। टीम से शिवम मावी (9 मुकाबलों में 14.50 की औसत से 20 विकेट) और अटल बिहारी राय (11 मैच में 18.05 की औसत से 19 विकेट) ने अपने प्रदर्शन से प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। साथ ही पेसर सुनील कुमार (11 मैच में 14.23 की औसत से 13 विकेट) और स्पिनर कार्तिक यादव (11 मैच में 15.92 की औसत से 12 विकेट) ने भी उपयोगी योगदान दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 08:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी टी-20 फाइनल आज: इकाना स्टेडियम में होगी मेरठ और काशी में खिताबी भिड़ंत; रिंकू सिंह नहीं खेलेंगे #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpT20Final #UpT20AtEkana #T20MatchFinal #SubahSamachar