Saharanpur News: एटीएस ने लखनऊ से दबोचा संदिग्ध आतंकी, पूछताछ में हुआ ये बड़ा खुलासा

लखनऊ एटीएस ने लखनऊ से अजरूद्दीन नामक एक संदिग्ध आतंकी को पकड़ा है, जो सहारनपुर के कोतवाली मंडी क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। हालांकि, स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, 26 सितंबर को लखनऊ एटीएस ने संदिग्ध लुकमान को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसके नेटवर्क खुलासा हुआ है, जिसमें पता चला कि लुकमान के साथ दस से ज्यादा संदिग्ध देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं, जो प्रदेश में सक्रिय हैं। पूछताछ के बाद एटीएस को पता चला कि सहारनपुर के कोतवाली मंडी क्षेत्र निवासी अजरूद्दीन नामक युवक भी लुकमान के साथ देश विरोधी गतिविधियों कें लिप्त है, जो आतंकी संगठनों से युवाओं को जोड़ने का काम कर रहा था, जिसे लखनऊ से एटीएस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से कुछ पेन ड्राइव और वीडियो भी बरामद हुए हैं। यह भी बताया जा रहा है कि वह आतंकी संगठनों के संपर्क में था। यह भी पढ़ें:Meerut News Live:मेरठ में भाजपा नेता व उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सहारनपुर में सड़क हादसे में एक की मौत वहीं, स्थानीय पुलिस अधिकारियों को इसकी कोई जानकारी नहीं है। एसएसपी डा. विपिन ताडा कहना है कि एटीएस की कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं है। सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि अजरूद्दीन नामक युवक को पकड़ा है, जो सहारनपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। यह भी पढ़ें:Meerut:नए साल पर किया हुड़दंग तो बरसेंगीं लाठियां, जश्न के नाम पर उत्पात मचाने वालों से निपटेगी पुलिस

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 21:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur News: एटीएस ने लखनऊ से दबोचा संदिग्ध आतंकी, पूछताछ में हुआ ये बड़ा खुलासा #CityStates #Saharanpur #SaharanpurPolice #UpPolice #LucknowAts #YogiAdityanath #SubahSamachar