UP: चोरी के सामान समेत सपा जिला पंचायत सदस्य व उसका साथी गिरफ्तार
अंतरराज्यीय गिरोह से चोरी का सामान खरीदने व उसे बेच कर रुपये देने वाले जिला पंचायत सदस्य व उसके साथी को मंगलवार रात कानपुर नगर व देहात की पुलिस ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से करीब 47 लाख की कीमत के आभूषण व नकदी बरामद हुई है। फरार चल रहे गिरोह के सरगना की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। एएसपी राजेश पांडेय, सीओ सदर संजय वर्मा, थानाध्यक्ष अकबरपुर सतीश सिंह ने जिले व कानपुर नगर की पुलिस टीम के साथ मंगलवार रात को रूरा के शिवाजी नगर में छापा मारा। टीम ने तिगाईं से जिला पंचायत सदस्य निखिल गौतम उर्फ नेता जी को उनके घर से गिरफ्तार किया। निखिल सपा छात्रसभा का अध्यक्ष भी है। जबकि उसके साथी गुड्डू सिंह परमार उर्फ गुड्डू फौजी को रामनगर मोहल्ला से गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के पास से चोरी की 289.13 ग्राम सोने व 4.40435 ग्राम चांदी के आभूषण, 19800 रुपये व दो मोबाइल बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चोरों के गैंग से चोरी के आभूषण कम दामों पर खरीदते थे। बाद में मुनाफे के साथ अलग-अलग लोगों को बेच देते थे। मिले हुए रुपयों में से थोड़ा-थोड़ा रुपया साथियाें को देते रहते थे। दोनों ने रसूलाबाद के मलखानपुर के साथ एक घर, कहिंजरी, गजनेर थाना के पामा क्षेत्र में हुईं चोरी की घटनाओं, कानपुर नगर के सचेंडी, बिल्हौर, शिवराजपुर व राजस्थान के जयपुर, जोधपुर में की गईं करीब 12 चोरी की घटनाओं का सामान खरीदना कुबूल किया है। पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य व उसके साथी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा है। वहीं घटनाओं को अंजाम देने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले गैंग के सरगना सुदेश सचान निवासी दिलावलपुर थाना गजनेर की तलाश में छापेमारी शुरू है। पुलिस टीम ने अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जिसमें सुदेश सचान व उसके साथियों का पूरा गैंग है। पांच अभियुक्त सोमवार को गिरफ्तार किए जा चुके हैं। निखिल गौतम व गुड्डू फौजी चोरी का सामान खरीदते थे, इन्हें भी गिरफ्तार किया गया है। सुदेश से इन दोनों की वार्ता होती थी, इनके खिलाफ पर्याप्त इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य पाए गए हैं, जोकि सीडीआर से प्रमाणित हैं। इनसे 47 लाख रुपये की बरामदगी हो चुकी है। सुदेश सचान के गैंग के बारे में जानकारी की जा रही है। इनके गैंग के तार कहां तक हैं, कौन कौन जुड़ा है गैंग पंजीकरण, गैंगेस्टर व संपत्ति जप्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। पकड़े गए दोनों आरोपियों की अपराधिक रिकार्ड भी है। - अरविंद मिश्र, एसपी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 19:51 IST
UP: चोरी के सामान समेत सपा जिला पंचायत सदस्य व उसका साथी गिरफ्तार #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurDehat #KanpurDehatNews #KanpurDehatPolice #SubahSamachar