यूपी: फावड़ा मारकर पिता की हत्या, पारिवारिक विवाद में बेटे ने की वारदात; परिजनों ने पुलिस से कहा...
बहराइच में ग्राम पंचायत ठोरिया के मजरा बरई पुरवा में शुक्रवार को पारिवारिक विवाद में कहासुनी के दौरान बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। फॉरेंसिक टीम ने मौके की जांच की है। आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। गांव निवासी रामबचन चौरसिया (60) से दोपहर में उनके पुत्र हजारी लाल ने पारिवारिक मामलों को लेकर बातचीत शुरू की। बातचीत के दौरान ही दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि हजारी लाल मानसिक रूप से कमजोर (मंदबुद्धि) है, जिसके कारण घर में अक्सर झगड़े होते रहते थे। शुक्रवार दोपहर में इसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और बेटे ने पिता पर फावड़े से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आरोपी हजारी लाल को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी से पूछतांछ की जा रही है लेकिन वह चुप्पी साधे हुए है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विवाद अचानक बढ़ जाने पर उग्र पुत्र हजारी ने पिता की हत्या की। मेडिकल परीक्षण से ही उसके मानसिक स्थिति का पता चल सकेगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 19:34 IST
यूपी: फावड़ा मारकर पिता की हत्या, पारिवारिक विवाद में बेटे ने की वारदात; परिजनों ने पुलिस से कहा... #CityStates #Bahraich #UpCrimeBranch #SubahSamachar
