VIDEO : साहब...मेरी पत्नी नागिन बनकर डराती है..बचा लो! परेशान पति डीएम के पास पहुंचा मदद मांगने

सीतापुर जिले की महमूदाबाद तहसील से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक फरियादी ने डीएम के सामने गुहार लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी रात में नागिन बनकर डराती है। मामला लोधासा गांव का है। यहां के मेराज पुत्र मुन्ना का विवाह राजपुर निवासी नसीमुन के साथ हुआ था। मेराज ने शिकायत की है। ये भी पढ़ें - हिंदू धर्मगुरुओं की हत्या की साजिश रचने वालों की 8 दिन की रिमांड मंजूर, कई बिंदुओं पर होगी पूछताछ ये भी पढ़ें - मंदी का इफेक्ट: नेपाल-पाकिस्तान ने बढ़ाया दर्द, 40% आलू कोल्ड स्टोर में फंसा; दोहरा घाटा झेल रहे यूपी के किसान उसने कहा कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से परेशान है और वह रात में उसको नागिन बनकर डराती है। जिसकी वजह से वह सो नहीं पा रहा है। डीएम ने कोतवाली पुलिस को मामला निस्तारण करने के निर्देश दिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 06, 2025, 20:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




VIDEO : साहब...मेरी पत्नी नागिन बनकर डराती है..बचा लो! परेशान पति डीएम के पास पहुंचा मदद मांगने #CityStates #Lucknow #Sitapur #SitapurNews #MahmoodabadSitapur #SubahSamachar