UP School Closed: स्कूलों की छुट्टी का नया आदेश...बंद रहेंगे 12वीं तक के विद्यालय, जानें कब खुलेंगे
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में नए साल के साथ शुरू हुआ सर्दी का सितम बरकरार है। ठंड और गलन ने जनजीवन बेहाल कर रखा है। ऐसे मौसम में स्कूल जाने वाले छात्रों को जिला प्रशासन की ओर से बड़ी राहत दी गई है। यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड समेत अन्य बोर्ड के 12वीं कक्षा तक के विद्यालय आठ जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर ने बताया कि सर्दी को देखते हुए छह से आठ जनवरी तक 12वीं तक समस्त स्कूलों में शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेगा। आदेश समस्त बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। ये भी पढ़ें-UP:एसएन मेडिकल काॅलेज में रैगिंगजूनियर छात्र को पीटा, चार सीनियर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 13:29 IST
UP School Closed: स्कूलों की छुट्टी का नया आदेश...बंद रहेंगे 12वीं तक के विद्यालय, जानें कब खुलेंगे #CityStates #Agra #SchoolHoliday #UpSchoolClosed #SchoolWinterHolidays #SubahSamachar
