Mathura: बाढ़ से हालात बेकाबू...अभी नहीं खुलेंगे 12वीं तक के स्कूल, डीएम का नया आदेश; चार सितंबर से हैं बंद

मथुरा में यमुना का लगातार जलस्तर बढ़ने से स्कूलों में पानी भर गया है। ऐसे में स्कूलों में आने-जाने के लिए विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में सभी विद्यालयों में नाै सितंबर को अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी राजकीय, सहायता प्राप्त, वित्तविहीन एवं निजी विद्यालयों पर लागू होगा। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में विद्यार्थियों की सुविधा और प्रशासनिक कारणों को ध्यान में रखते हुए एक दिन का अवकाश घोषित किया गया। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को घर पर समय का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित करें। बच्चों को स्वाध्याय, सामान्य ज्ञान और सह-पाठयक्रम गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित किया जाए, ताकि उनकी पढ़ाई पर कोई असर न पड़े।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 20:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mathura: बाढ़ से हालात बेकाबू...अभी नहीं खुलेंगे 12वीं तक के स्कूल, डीएम का नया आदेश; चार सितंबर से हैं बंद #CityStates #Mathura #Agra #MathuraFlood #SchoolClosed #SubahSamachar