UP: गोंडा मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखे शव की आंख गायब होने से परिजनों का हंगामा, तीव्र विरोध प्रदर्शन

गोंडा के मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। मोर्चरी में रखे शव की आँख गायब होने से हंगामा खड़ा हो गया। मोर्चरी पर भारी संख्या में नाराज लोग जमा हो गए और तीव्र विरोध प्रदर्शन किया।नाराजगी इतनी बढ़ी कि परिजनों ने शव को मर्चरी से उठाकर अस्पताल गेट पर रख दिया, जिसके चलते स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। राय शिवगढ़ निवासी कौशलेंद्र कुमार सिंह उर्फ पिंकू, जो करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज में छत की ढलाई का कार्य करता था। गुरुवार शाम निर्माणाधीन छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन उसे देर शाम मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया। ये भी पढ़ें - बुजुर्गों को घर बैठे वृद्धावस्था पेंशन देगी योगी सरकार, 60 साल पूरा होते ही खाते में आने लगेगा धन, कैबिनेट ने दी मंजूरी ये भी पढ़ें - अखिलेश यादव बोले, बिहार में एसआईआर ने किया खेल डिप्टी सीएम केशव बोले- 2027 में 2017 दोहराएंगे शुक्रवार सुबह जब परिजन मोर्चरी पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शव की एक आंख गायब है। इसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और मोर्चरी कर्मचारियों पर अनियमितता के आरोप लगाए। सूचना मिलते ही एडीएम और सीएमओ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने परिजनों और भीड़ को समझाने का प्रयास किया। समझा-बुझाकर प्रदर्शन को शांत कराया गया। सीएमओ ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं, और दावा किया है कि तथ्य सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी। परिजनों का कहना है कि यह गंभीर लापरवाही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस और अस्पताल प्रशासन मामले की जांच की बात कह रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 11:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: गोंडा मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखे शव की आंख गायब होने से परिजनों का हंगामा, तीव्र विरोध प्रदर्शन #CityStates #Lucknow #Gonda #GondaNews #UpNews #GondaMedicalCollege #SubahSamachar