यूपी: सिपाही और जेल वार्डर के पदों पर होंगी बंपर भर्तियां, महिला और पुरुष दोनों के लिए वैकेंसी; जानिए डिटेल

प्रदेश पुलिस में जल्द सिपाहियों और जेल वार्डर के 25,455 पदों पर सीधी भर्ती होगी। शासन की हरी झंडी मिलने के बाद उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड दिसंबर माह में सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने के लिए विज्ञप्ति जारी करेगा। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने पुलिस में भर्ती के इच्छुक युवाओं को बोर्ड की वेबसाइट का अवलोकन करते रहने को कहा है। भर्ती बोर्ड के मुताबिक सिपाही के करीब 22 हजार पदों पर होने वाली भर्ती नागरिक पुलिस, पीएसी, विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ), पीएसी की महिला वाहिनियों, सशस्त्र पुलिस और घुड़सवार पुलिस के रिक्त पदों के लिए होगी। इसके अलावा कारागार विभाग के लिए जेल वार्डर के करीब 2800 रिक्त पदों को भी इसी प्रक्रिया के तहत भरा जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 19:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: सिपाही और जेल वार्डर के पदों पर होंगी बंपर भर्तियां, महिला और पुरुष दोनों के लिए वैकेंसी; जानिए डिटेल #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpPoliceRecruitment #UpConstableRecruitment2025 #JobOpportunityInUpPolice #SubahSamachar