यूपी: राहुल पहली बार किसानों के साथ रायबरेली में लगाएंगे चौपाल, नेताओं से ली प्रदेश की सियासी जानकारी
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार देर रात अपने गढ़ पहुंचे। जगह-जगह उनका पार्टी पदाधिकारियों व आम जनता ने जोरदार स्वागत किया। गेस्ट हाउस में राहुल ने पदाधिकारियों से मिलकर संगठन के कार्यों की जानकारी ली। रात्रि विश्राम किया। राहुल अपने एक दिनी दौरे पर क्रिकेट की पिच से लेकर गांव तक जाकर लोगों से सीधा संवाद करेंगे। मंगलवार को राहुल गांधी रोहनिया ब्लॉक के उमरन गांव में मनरेगा चौपाल लगाएंगे। चौपाल के जरिये मनरेगा योजना की उपेक्षा को लेकर केंद्र सरकार को घेर सकते हैं। साथ ही गेस्ट हाऊस में सांसद निधि के करीब तीन करोड़ की सड़क, बरातघर समेत अन्य कार्यों का लोकार्पण करेंगे। रात करीब आठ बजे लखनऊ एयरपोर्ट से सड़क मार्ग होते हुए राहुल गांधी रायबरेली संसदीय क्षेत्र पहुंचे। चुरुवा बार्डर से लेकर बछरावां कस्बा, हरचंदपुर, गंगागंज के बाद शहर के सारस तिराहा, सिविल लाइन पर कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ ही आम लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। राहुल ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया और सीधे गेस्ट हाऊस पहुंच गए। रायबरेली से चुनाव जीतने के बाद यह पहला मौका होगा, जब राहुल गांधी मनरेगा चौपाल लगाएंगे। इसमें मनरेगा श्रमिकों की उपेक्षा व मनरेगा का नाम बदलने का मुद्दा जोरदारी के साथ उठा सकते हैं। राहुल पंचायत चुनाव की तैयारियों और एसआईआर को लेकर भुएमऊ गेस्ट हाउस में पदाधिकारियों से गुफ्तगू भी करेंगे। आईटीआई कॉलोनी स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 08:02 IST
यूपी: राहुल पहली बार किसानों के साथ रायबरेली में लगाएंगे चौपाल, नेताओं से ली प्रदेश की सियासी जानकारी #CityStates #Lucknow #Raebareli #UttarPradesh #RahulGandhiVisitToRaeBareli #RahulGandhiWillMeetFarmers #SubahSamachar
