अंशू…रजाई जल गई है: रात को फोन, सुबह मौत की खबर, मेरठ में आग से झुलसकर हेड कांस्टेबल विभोर की दर्दनाक कहानी
अंशू, मेरी रजाई में किसी कारणवश आग लग गई है। रजाई पूरी तरह से जल गई है, कल रजाई भिजवा देना। मैं बिल्कुल ठीक हूं। यह बातें मंगलवार की रात मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शर्मा नगर में रह रहे हेड कांस्टेबल विभोर कुमार ने अपनी पत्नी अंशू से रात लगभग नौ बजे फोन पर कही थी। उन्होंने कहा था कि जितनी जल्दी हो सके, कल रजाई भिजवा देना। उक्त बातों को याद कर उनकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य बार-बार रो रहे थे। चचेरे भाई विशाल ने बताया कि विभोर वर्ष 2011 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे और वर्तमान में मेरठ में तैनात थे। मंगलवार की रात करीब नौ बजे उन्होंने पत्नी अंशू को कॉल कर आग लगने की जानकारी दी थी, लेकिन आग कैसे लगी, यह नहीं बताया। गुरुवार शाम पोस्टमार्टम के बाद विभोर का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव नाला लाया गया। गांव में गमगीन माहौल के बीच शामली और मेरठ पुलिस ने संयुक्त रूप से गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद शमशान घाट पर उनके छह वर्षीय पुत्र शिवांश ने नम आंखों से पिता को मुखाग्नि दी। पीड़ित परिवार को हर कोई सांत्वना दे रहा था। यह भी पढ़ें:बारकोड डलते ही खुली सच्चाई:एक मतदाता के 36, दूसरे के 33 वोट! एसआईआर में फर्जी वोटर नेटवर्क का पर्दाफाश
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 12:07 IST
अंशू…रजाई जल गई है: रात को फोन, सुबह मौत की खबर, मेरठ में आग से झुलसकर हेड कांस्टेबल विभोर की दर्दनाक कहानी #CityStates #Meerut #MeerutFireDeath #HeadConstableVibhor #ShamliPolicemanDies #FireIncidentMeerut #SharmaNagarCase #हेडकांस्टेबलआगमेंमौत #मेरठआगहादसा #शामलीपुलिसकर्मीमौत #विभोरकुमारमामला #मेरठशर्मानगरआग #SubahSamachar
